शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Flipkart, Linked In Survey
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मई 2017 (23:44 IST)

फ्लिपकार्ट सबसे आकर्षक नियोक्ता : लिंक्डइन सर्वे

फ्लिपकार्ट सबसे आकर्षक नियोक्ता : लिंक्डइन सर्वे - Flipkart, Linked In Survey
नई दिल्ली। इंटरेनट पेशेवर नेटवर्क लिंक्डइन की एक सूची के हिसाब से फ्लिपकार्ट भारत में इस समय सबसे आकर्षक नियोक्ता है। इसके बाद आमेजन एवं केपीएमजी इंडिया दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं।
 
लिंक्डइन इंडिया की इस सूची में चौथे स्थान पर वन 97 कम्यूनिकेशंस, पांचवें नंबर पर ओला, छठे नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजीस, सातवें नंबर पर एडोब, आठवें नवंबर पर अल्फाबेट, नौवें नंबर पर रूम्स और दसवें नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज हैं। इन कंपनियों को रोजगार की दृष्टि से सबसे अधिक पसंद किया जाता है।
 
भारत की 25 शीर्ष कंपनियों की इस सूची में 30 फीसदी नई प्रविष्टियां हैं। वे हैं वन 97 कम्युनिकेशंस, टेक महिंद्रा (14वें नंबर पर), स्विग्गी (15वें नंबर पर), आईडीएफसी बैंक (17वें नंबर पर), वोडाफोन (20वें नंबर पर), ग्रोफर्स (22वें नंबर पर), मैककिंसी एंड कंपनी (24वें नंबर पर) और ओरेकल (25वें नंबर पर)।
 
कुछ कंपनियों ने अपनी स्थिति सुधारी है। इस सूची में ओला पिछले साल के 10वें नंबर से इस साल पांचवें नंबर पर, ओयो रूम्स 16वें स्थान से 9वें स्थान पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज 23वें स्थान से 10वें स्थान पर और सिस्को 24वें स्थान से 16वें स्थान पर पहुंच गई।
 
इस सूची में प्रौद्योगिकी क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कंपनियों से लेकर स्टार्टअप तक है। भारत में विकसित हुई 13 कंपनियों को भी इसमें स्थान मिला है।
 
लिंक्डइन इंडिया के टैलेंट सोल्युसंश एंड लर्निंग सोल्यूसंस के निदेशक इरफान अब्दुल्ला ने कहा कि भारत तेजी से बढ़ते कारोबारी अनुकूल माहौल में तेजी से बढ़ रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक के वकील की फीस 5 करोड़ तो भारतीय वकील साल्वे ने लिया 1 रुपया