मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. finance minister nirmala sitharaman spoke about gst on swiggy zomato popcorn
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (20:52 IST)

स्विगी, जोमैटो, पॉपकॉर्न पर GST, क्या बोली वित्तमंत्री सीतारमण

स्विगी, जोमैटो, पॉपकॉर्न पर GST, क्या बोली वित्तमंत्री सीतारमण - finance minister nirmala sitharaman spoke about gst on swiggy zomato popcorn
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 55वीं जीएसटी परिषद बैठक के प्रमुख निर्णयों की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने कहा कि नए इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर 5% जीएसटी लगाया गया है। व्यक्तियों के बीच बेचे जाने वाले पुराने ईवी के लिए, कोई जीएसटी नहीं है। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद ने फोर्टिफाइड चावल पर कर की दर घटाकर 5  प्रतिशत कर दी है।
नमकीन पॉपकॉर्न पर 5% और चीनी वाले पर 18% GST लगेगा। सेकेंड हैंड कार खरीदी है तो नई-पुरानी की कीमत में अंतर पर 18% टैक्स लगेगा। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात की जानकारी दी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद ने फोर्टिफाइड चावल पर कर की दर घटाकर पांच प्रतिशत कर दी है। जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक के नतीजों की जानकारी देते हुए सीतारमण ने कहा कि जीन थेरेपी को अब जीएसटी से छूट दी गई है। बैंकों या वित्तीय संस्थानों द्वारा उधारकर्ताओं पर लगाए गए दंडात्मक शुल्क पर कोई जीएसटी देय नहीं होगा। जीएसटी परिषद विमान टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) को माल एवं सेवा कर के दायरे में लाने पर सहमत नहीं हुई।
वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद ने बीमा प्रीमियम पर कर में कटौती का फैसला टाल दिया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि नियामक इरडा की टिप्पणियों सहित कई सुझावों का इंतजार है। जीएसटी परिषद ने पहले से पैक और लेबल वाली वस्तुओं की परिभाषा में संशोधन की सिफारिश की। वित्त मंत्री ने कहा कि दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह ने अभी तक अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप नहीं दिया है, इसलिए फैसले को स्थगित कर दिया गया। इनपुट एजेंसियां