शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. farmers of Gujrat
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , बुधवार, 20 मई 2015 (14:09 IST)

बाजार में फल-सब्जियां बेच सकेंगे किसान

बाजार में फल-सब्जियां बेच सकेंगे किसान - farmers of Gujrat
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने फलों व सब्जियों को एपीएमसी कानून से बाहर कर दिया है। इससे राज्य के किसान अपने उत्पाद सीधे बाजार में बेच सकेंगे। 
 
अभी तक किसानों के लिए फल व सब्जियों की बिक्री अनिवार्य रूप से कृषि उपज मंडी समितियों (एपीएमसी) के जरिए करना जरूरी था।
 
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य के कृषि विभाग ने इस बारे में सार्वजनिक अधिसूचना जारी करते हुए फल व सब्जियों को एपीएमसी कानून से बाहर कर दिया है। इससे किसानों को अपनी उपज के लिए अधिक मूल्य मिल सकेगा और साथ ही सरकार को मूल्य नियंत्रण में मदद मिलेगी। (भाषा)