मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Facebook Mark Zuckerberg data
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , मंगलवार, 20 मार्च 2018 (15:23 IST)

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को लगा खरबों का झटका

Facebook
वॉशिंगटन। फेसबुक डाटा लिक होने संबंधी रिपोर्ट के कारण फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को बड़ा झटका लगा है। इस कारण से मार्क जुकरबर्ग को एक दिन में 6.6 बिलियन डॉलर यानी करीब सवा चार खरब रुपए गंवाने पड़े हैं। इस झटके के बाद उनकी कुल संपत्ति 68.5 बिलियन की रह गई है। इसके अलावा फेसबुक को 40 बिलियन डॉलर के मार्केट वेल्यू का भी झटका लगा, क्योंकि इस घटना के बाद कंपनी के शेयर्स में सात प्रतिशत की गिरावट आ गई। 
 
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने वाली एक फर्म ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ पर लगभग 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारी चुराने के आरोप लगे हैं। इस जानकारी को चुनाव के दौरान प्रयोग किया गया है। खबर आने पर अमेरिकी और यूरोपीय सांसदों ने फेसबुक इंक से जवाब मांगा। वे जानना चाहते हैं कि ब्रिटेन की कैंब्रिज एनालिटिका ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने में किस तरह से मदद की। (एजेंसियां) 
ये भी पढ़ें
सोने में मामूली बढ़त, चांदी 200 रुपए चमकी