गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Bitcoin
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 (15:23 IST)

बिटकॉइन ने बढ़ाई निवेशकों में घबराहट...

बिटकॉइन ने बढ़ाई निवेशकों में घबराहट... - Bitcoin
क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन जिस तेजी से आगे बढ़ा था उसमें गिरावट भी उतनी ही तेजी से हो रही है। इस सप्ताह में बिटक्वाइन के भाव में 30 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली। बिटकॉइन में भारी गिरावट से निवेशकों में घबराहट देखी जा रही है। 
 
भाव गिरने से पहले हांगकांग में इसका रेट 13649.72 डॉलर प्रति बिटक्वाइन था। लेकिन अब गिरावट के बाद यह 13048 डॉलर प्रति बिटक्वाइन हो गया है।
 
इस हफ्ते की शुरुआत यानि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिटकॉइन का भाव 19862 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर गया था, आज बिटकॉइन के भाव ने 12464 डॉलर के निचले स्तर को छुआ है, यानि रिकॉर्ड स्तर से इसका भाव 7,398 डॉलर घट चुका है।