शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. ATM ICICI Bank Loan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (20:59 IST)

अब एटीएम से ही मिल जाएगा 15 लाख का ऋण

अब एटीएम से ही मिल जाएगा 15 लाख का ऋण - ATM  ICICI  Bank Loan
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने ऋण देने की पूरी प्रक्रिया को सरल एवं कागजरहित करते हुए अपने ग्राहकों को एटीएम से तत्काल 15 लाख रुपए तक का व्यक्तिगत ऋण प्रदान करने की घोषणा की है। 
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने एटीएम के माध्यम से तत्काल व्यक्तिगत ऋण वितरण की घोषणा करते हुए कहा कि यह सुविधा बैंक के मौजूदा ऐसे वेतनभोगी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी जो अपने बचत खातों के आधार पर व्यक्तिगत ऋण के लिए पहले से पात्र होंगे। 
 
यह संपूर्ण प्रक्रिया कागजरहित तरीके से निष्पादित की जाएगी। ग्राहकों के खातों में इन ऋणों का तत्काल स्थानांतरण किया जाएगा। इसमें प्रमाणीकरण के एक अतिरिक्त स्तर को भी शामिल किया गया है ताकि यह सुरक्षित हो सके। बैंक के मुताबिक ऋण के पात्र कोई भी ग्राहक 15 लाख रुपए तक का ऋण 60 माह की एक निश्चित अवधि के लिए प्राप्त कर सकेगा।
 
इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा कि "आईसीआईसीआई बैंक अपनी स्थापना के समय से ही डिजीटल नवाचार में हमेशा अग्रणी रहा है। एटीएम के माध्यम से तत्काल ऋण की पेशकश से हमारे ग्राहकों जब ऋण का विकल्प चुनेंगे, तब काफी सुविधापूर्ण तरीके से पैसा मिल सकेगा। हमारा मानना है कि इस संपूर्ण कागजरहित प्रक्रिया और हमारे एटीएम के माध्यम से तत्काल निधि (धन) का वितरण हमारे ग्राहकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।
 
एटीएम पर बैलेंस जानकारी या नकद निकासी की प्रक्रिया पूरा होने के बाद ग्राहकों को ऋण प्राप्त करने का विकल्प एटीएम स्क्रीन पर दिखाई देगा। ग्राहक इस ऋण को आईसीआईसीआई बैंक के किसी भी एटीएम से प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए उन्हें सबसे पहले पूर्व स्वीकृत ऋण पेशकश का चयन करना होगा। इसमें ग्राहक की पात्रता पर आधारित देय ऋण की राशि दिखाई देगी। 
 
ग्राहक को इसके बाद ऑटो पॉपुलेटेड ब्याज दर, प्रोसेसिंग शुल्क और ईएमआई राशि, नियम एवं शर्तें एक-एक कर स्क्रीन पर आएंगी जिन्हें स्वीकार करना होगा और अंत में डेबिट कार्ड का पिन नंबर डालना होगा। इन चार चरणों को पूरा करते ही इच्छित ऋण राशि ग्राहक के बैंक खाते में स्थानांतरित हो जाएगी। ग्राहक व्यक्तिगत ऋण बैंक की वेबसाइट, मोबाइल बैंकिंग एप के साथ ही शाखाओं से भी प्राप्त कर सकेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गरीबों के प्रतिनिधि के रूप में जाऊंगा राष्ट्रपति भवन : कोविंद