शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Arun Jaitley on GST
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 22 अप्रैल 2017 (14:03 IST)

जीएसटी से कैसे बढ़ेगा विकास, बताया वित्तमंत्री अरुण जेटली ने

जीएसटी से कैसे बढ़ेगा विकास, बताया वित्तमंत्री अरुण जेटली ने - Arun Jaitley on GST
वॉशिंगटन। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से मध्यम अवधि में उसकी विकास दर आठ प्रतिशत के पार पहुंच जाएगी। 
 
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएएफ) और विश्व बैंक समूह की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए यहां आए जेटली ने जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर 7.5 प्रतिशत पर रहने की उम्मीद है जो 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष में 7.1 प्रतिशत रही थी। मुद्रास्फीति कम रहने, वित्तीय मजबूती तथा चालू खाते का घाटा कम होने से भारत का विकास मजबूत बना हुआ है। 
 
उन्होंने कहा कि भारत जुलाई 2017 से वस्तु एवं सेवा कर लागू करने वाला है। करों की बहुतायतता समाप्त होगी और पूरा देश एक बाजार बनेगा तथा आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक मध्यम अवधि में भारत की विकास दर आठ फीसदी से ज्यादा रहेगी।
 
जेटली ने कहा कि सरकार ने हाल ही में बड़े मौद्रिक सुधारों में से एक (नोटबंदी) को अंजाम दिया है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनेगी, कर अनुपालना बढ़ेगी और आतंक का वित्त पोषण करने वाले नकली नोटों का जोखिम कम होगा। जेटली के साथ भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव शक्तिकांता दास, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम् और अन्य अधिकारी भी यहां आए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में बर्फीला तूफान, भारी नुकसान