• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Air India, Indigo, Acquisition
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (23:48 IST)

एयर इंडिया के अधिग्रहण की दौड़ में शामिल नहीं होगी इंडिगो

एयर इंडिया के अधिग्रहण की दौड़ में शामिल नहीं होगी इंडिगो - Air India, Indigo, Acquisition
नई दिल्ली। बजट विमानन कंपनी इंडिगो ने राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया के अधिग्रहण की दौड़ में शामिल होने से इनकार किया है। हालांकि पहले इंडिगो ने एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय परिचालन के अधिग्रहण में रुचि दिखाई थी। इंडिगो ने आज कहा कि विनिवेश योजना के तहत इस तरह का विकल्प उपलब्ध नहीं है ऐसे में वह एयर इंडिया के लिए बोली नहीं लगाने जा रही।


इंडिगो के अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने कहा कि पहले दिन से ही इंडिगो ने एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय परिचालन तथा एयर इंडिया एक्सप्रेस में रुचि दिखाई थी। यह विकल्प सरकार की एयर इंडिया की मौजूदा विनिवेश योजना में उपलब्ध नहीं है।

घोष ने कहा कि हम पहले भी यह कह चुके हैं कि हमारे पास एयर इंडिया के परिचालन का अधिग्रहण करने और उसका पुनरोद्धार करने की क्षमता नहीं है। सरकार ने पिछले साल जून में एयर इंडिया के विनिवेश की सैद्धान्तिक मंजूरी दी थी। उसके बाद एयर इंडिया में रुचि दिखाने वाली इंडिगो सबसे पहली कंपनी थी। (भाषा)