शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. Child poem

बाल कविता : दो जोकर

बाल कविता : दो जोकर - Child poem
सूपा लेकर भागे फूफा,
फुप्पी हो गईं गुस्सा।
दौड़ी फूफाजी के पीछे,
मार दिया एक ठुस्सा।
 
सूपा सहित गिरे फूफाजी
फुप्पीजी के ऊपर।
बच्चे हंसकर बोले देखो,
ये दो मोटे जोकर।
ये भी पढ़ें
शरीर पर बहुत ज्यादा है तिलों की संख्या तो यह है कैंसर का संकेत