रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. चिट्ठी-पत्री
  4. Fathers Day letter
Written By

फादर्स डे पर बच्चों के नाम चिट्‍ठी

फादर्स डे पर बच्चों के नाम चिट्‍ठी। Fathers Day Celebration - Fathers Day letter
प्‍यारे बच्‍चो,
 
आप सबकी छुट्टियां बड़े ही मजे से बीती होंगी। कोई नाना-नानी के यहां तो कोई मामा-बुआ के यहां गए होंगे छुट्‍टियां बिताने और उन्हें वहां बहुत मजा भी आया होगा। नाना-मामा तो हमें घुमाते-फिराते हैं, खिलौने भी दिलाते हैं। लेकिन बच्चों, एक बात बताओ, इनके अलावा भी आपको हर साल नए-नए खिलौने कौन दिलाता है? कौन आपको घुमाने ले जाता है? कौन है, जो आपकी सारी जरूरतें पूरी करते हैं, पापा...।
 
तो फिर बच्चों आपके लिए और भी खुश होने की बात है, क्योंकि अब पापा को खुश करने का दिन यानी 'फादर्स डे' 16 जून को आ रहा है। इस दिन रविवार की छुट्‍टी है, तो क्यों न यह दिन पापा के साथ सेलीब्रेट करें। इस दिन आप पापा को उनकी पसंद की जगह पर घुमाने ले जाएं, घर के सभी बच्चे मिलकर प्लान करें और पापा को सरप्राइज गिफ्ट दें, उन्हें बहुत खुशी होगी।
 
इस दिन दुनिया के सभी बच्‍चे अपने पापा को प्‍यार से कोई गिफ्ट देते हैं। आप भी जल्‍दी से सोचना शुरू कीजिए कि अपने पापा को आप क्‍या गिफ्ट देना चाहते हैं? 
 
वैसे हमारी छोटी ने तो सोच लिया है कि वो अपने पापा को हाथ से बनाकर एक ग्रीटिंग कार्ड देगी। उसने तो कार्ड बनाने के लिए सामग्री भी इकट्‍ठा करना शुरू कर दिया है। आप भी अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए ताकि जब आप नाना-नानी के घर से छुट्‍टियां बिताकर आओ, तो पापा के लिए अपनी पसंद का कोई प्यारा-सा तोहफा खरीदकर उन्हें दे सको। यकीन मानो, आपके पापा को बहुत खुशी होगी। 
 
आपकी दीदी
 
मौली