शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जय हनुमान
  4. How to celebrate Hanuman Jayanti
Written By

हनुमान जयंती पर किस कामना के लिए पवनपुत्र को क्या चढ़ाएं....

हनुमान जयंती पर किस कामना के लिए पवनपुत्र को क्या चढ़ाएं.... - How to celebrate Hanuman Jayanti
हनुमान जयंती के दिन हनुमानजी की उपासना व चोला चढ़ाने से शुभ ऊर्जा-शक्ति मिलती है। जिनके कष्टों का अंत ना हो रहा हो वे बजरंगबली को तेल-सिंदूर का चोला अवश्य चढ़ाएं। जानिए, किस कामना के लिए हनुमान जी को क्या चढ़ाएं.... 
दरिद्रता दूर करने के लिए प्रति मंगलवार चना-चिरौंजी चढ़ाएं।
सौभाग्य, पुत्र कामना के लिए सिंदूर एवं चमेली का तेल चढ़ाएं।
कष्ट दूर करने गुड़ और मूंग चढ़ाएं।
सुखों की वृद्धि के लिए हनुमान जयंती को ॐ हनुमते नमः की माला जपें।
पराक्रम वृद्धि के लिए हनुमानजी की गदा में सिंदूर व गाय का घी लगाकर लगाएं।
अपने परिवार की उन्नति के लिए चमेली के पुष्प चढ़ाएं। 
संपत्ति के लिए गुड़, चना चढ़ाएं और घी के दीपक जलाएं। 
कष्टों से निवारण हेतु हनुमानजी को सिंदूर, नारियल और लड्डू अर्पण करें।
जमीन, जायदाद के कार्यों की सफलता के लिए हनुमान चालीसा के 11 पाठ प्रतिदिन करें। 
सुखों में वृद्धि व कोर्ट कचहरी के मामले से निपटने के लिए तेल का दान करें।
रूके हुए कार्यों में सफलता के लिए घी और सिंदूर का चोला और पीपल के पत्तों की माला राम नाम लिखकर चढ़ाएं।

 
समस्त कार्य, मान-सम्मान की प्राप्ति के लिए हनुमानजी को केशर के जल से स्नान कराएं।
ये भी पढ़ें
हनुमान जयंती के 7 ऐसे उपाय जो आपने कभी नहीं सुने होंगे