सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 3 terrorists killed in kulgam encounter
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 17 नवंबर 2023 (12:41 IST)

सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर

kulgam encounter
Kulgam encounter news : दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम में गुरुवार सुबह से हो रही मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए। मुठभेड़ अभी जारी है। पिछले 24 घंटों में कश्‍मीर में 7 आतंकी मारे गए हैं। कल ही सेना ने लांचिंग कमांडर को मार कर राहत की सांस लेने का दावा किया है पर उसने सर्दियों में भी घुसपैठ के न थमने पर चिंता प्रकट की है।
 
अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम में मारे गए तीनों आतंकियों के शवों को फिलहाल बरामद करना बाकी है क्‍योंकि मारे गए आतंकियों के दो साथी अभी भी गोलीबारी कर रहे हैं।
 
उन्‍होंने बताया कि गुरुवार को आधी रात के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को चारों तरफ से घेरने के बाद अपनी तरफ से फायरिंग बंद करते हुए अभियान को सुबह तक के लिए स्थगित किया था।
 
वहीं, आज सुबह फिर आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
 इनमें एक विदेशी आतंकी है। बाकी शोपियां जिले के रहने वाले हैं। घेराबंदी तोड़कर भागने के लिए आतंकियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग की। पहले ये आतंकी एक ही मकान में छिपे थे, लेकिन बाद में दो गुटों में बंट गए और दो मकानों में ठिकाना बना लिया।
 
 
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने के आसपास स्थित मकानों में रहने वाले लगभग 30 लोगों को आतंकियों की गोलीबारी के बीच ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान आतंकियों को सरेंडर के लिए भी मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने राइफल ग्रेनेड दागे।
 
 
इस बीच उत्तरी कश्मीर के बारामुल्‍ला जिले के उड़ी सेक्टर में एलओसी के पास मुठभेड़ में बशीर अहमद मलिक समेत दो आतंकी मारे गए। घुसपैठ कर रहे आतंकियों के पास से हथियार और पाकिस्तानी नकदी बरामद की गई है।