शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
Written By WD

चाइनीज कंपनियों की भारतीय फोन बाजार में दस्तक

चाइनीज कंपनियों की भारतीय फोन बाजार में दस्तक -
भारतीय फोन निर्माता कंपनियों सैमसंग और एप्पल जैसे वैश्विक ब्रॉण्ड्‍स के बीच सस्ते स्मार्ट फोन बनाकर अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन भारतीय कंपनियों के सामने अब चाइनीस कंपनियों की चुनौती है। भारतीय फोन उपभोक्ता ब्रांड के बजाय कीमत और फीचर्स पर ध्यान देते हैं।

PR

चीन की कंपनियों के बाद माइक्रोमैक्स इंर्फोमेटिक्स लिमिटेड और कार्बन मोबाइल्स विश्व की दूसरी सबसे बड़ी फोन बेचने वाली कंपनियां हैं, लेकिन अब इन कंपनियों को भी चाइनीज कंपनियों जियोमी और जियोनी जैसी कंपनियों से फीचर्स और कीमत में टक्कर मिल रही है। चाइना कंपनियों के बाजार में आने से बाजार में प्राइस वॉर भी शुरू हो जाएगी। कंपनियों में यह होड़ मच जाएगी कि कौन कम की‍मत में ज्यादा फीचर्स के स्मार्ट फोन बाजार में लाता है।

नई दिल्ली स्थित साइबर मीडिया रिसर्च में टेलीकॉम एनॉलिस्ट तरुण पाठक के अनुसार भारतीय फोन निर्माता कंपनियों के साथ ही विदेशों के बॉण्ड्‍स के लिए चाइनीज फोन निर्माता कंपनियों ने प्रतियोगिता खड़ी कर दी है कि वे कम कीमत पर शानदार फीचर्स वाले फोन्स उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएं।


वर्तमान में चाइनीज ब्रॉण्ड्‍स ने बाजार के 5 प्रतिशत हिस्से पर अपना कब्जा जमाकर रखा है, लेकिन एकाएक बाजार में उछाल आया जब साउथ एशियन कंपनियों द्वारा सही कीमत पर प्रोडक्ट उपलब्ध कराए। इससे बाजार में भारतीय ब्रॉण्ड्‍स को भी पहचान बनाने में मदद मिली है। आईडीसी के आकड़ों के अनुसार 2008 में भारत के टॉप ब्रॉण्ड्‍स का बाजार में 1 प्रतिशत हिस्सा था जो अब उछलकर 40 प्रतिशत से अधिक हो गया है।

छ: साल पहले बाजार में कदम रखने वाली माइक्रोमैक्स एक बड़े बॉण्ड सैमसंग को पछाड़कर सबसे ज्यादा स्मार्ट फोन बेचने वाली पहली कंपनी बन गई। हांगकांग की रिचर्स और कंसल्टिंग कंपनी काउंटर पॉइंट टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च के अनुसार विश्व के बड़े ब्रॉण्ड्‍स की तुलना में 30 प्रतिशत कम कीमत और राष्ट्रव्यापी विज्ञापन से भारतीय बाजार पर कब्जा जमा लिया है।

चाइना की सबसे बड़ी सेलफोन निर्माता कंपनी जियोनी के भारत में प्रमुख अरविंद वोहरा का कहना है कि हमारा बाजार में 3 प्रतिशत शेयर है जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 1 प्रतिशत ज्यादा है। हम कम कीमत में फोन्स लाकर वैश्विक बॉण्ड्‍स के साथ ही घरेलू कंपनियों को भी पीछे छोड़ना चाहते हैं।

चीन हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने 8990 रुपए की कम कीमत के फोन भारत में लांच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ओप्पो (Oppo) के चीफ एक्जीक्यूटिव भारत ऑपरेशन्स टॉम ल्यू का कहना है कि हमारी कम कीमत के फोन तेजी से बड़ रहे घरेलू बॉण्ड्‍स को कड़ी प्रतिस्पर्धा देंगे।

सेल फोन निर्माता कंपनियों की नजर हर वर्ग के उपभोक्ताओ पर है। मेरठ में रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र शहजाद का कहना है कि वे पैसे बचाने के लिए बड़े बॉण्ड्‍स से परहेज कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में माइक्रोमैक्स फोन देकर जियोनी फोन लिया है। 20 साल के शहजाद का कहना है कि यह फोन माइक्रोमैक्स से सस्ता होने के ‍साथ बेहतरीन फीचर से युक्त है।

दामों में फोन बनाने वाली घरेलू फोन निर्माता कंपनी कॉर्बन के देशभर में 85 हजार से ज्यादा रिटेल आउटलेट्‍स हैं, वहीं दूसरी ओर 1.2 अरब की आबादी वाले देश में चाइनीज मोबाइल के लिए वितरण नेटवर्क एक बड़ी परेशानी बनी हुई है। जियोमी के को फॉउंडर बिन लीन के मुताबिक चाइनीज कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन सेल्स से लुभाना चाहती हैं। सीधे हैंडसेड खरीदने से 30 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं।