शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. क्या आपको पता है व्हाट्‍स एप का नया फीचर
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 नवंबर 2014 (15:01 IST)

क्या आपको पता है व्हाट्‍स एप का नया फीचर

क्या आपको पता है व्हाट्‍स एप का नया फीचर - क्या आपको पता है व्हाट्‍स एप का नया फीचर
कुछ दिन पहले ही व्हाट्‍स एप ने 'रीड रीसिप्ट' नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया था। अब एक बार फिर व्हाट्स एप अपने एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है।  अब 'एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन' फीचर के जरिए आपके मैसेज पहले कहीं ज्यादा सेफ होंगे। व्हाट्सएप के इस नए फीचर से आपके मैसेज को हैक करना बेहद मुश्किल होगा।

व्हाट्स एप में 'एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन' फीचर नहीं होने की वजह से मैसेज को हैक करना बेहद आसान था जबकि अपने 60 करोड़ यूजर्स को यह सौगात देकर व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को पहले से काफी सेफ कर दिया है।  इस सिक्योरिटी फीचर के बाद अब यूजर्स खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे।

व्हाट्सएप ने यह फीचर नॉन प्रोफिट ग्रुप 'ओपन विस्पर सिस्टम्स' के साथ मिलकर लांच किया है। आपके जानकारी के लिए बता दें कि 'एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन' फीचर में 'ओपन सोर्स कोड' का इस्तेमाल किया गया है। 'एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन' फीचर से पहले व्हाट्स एप अपने मैसेज को डिक्रिप्ट नहीं कर पाता था,  लेकिन अब इस फीचर के जरिए व्हाट्स एप अपने टैक्सट मैसेज को मशीन लैंग्वेज में बदल देगा। इस कारण से इसे हैक करना बेहद ही मुश्किल हो गया है।

जब यह मैसेज आपके फोन पर डिलीवर होगा तो वापस यह टैक्सट मैसेज में बदल जाएगा। इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि यह बाइ डिफॉल्ट आपके फोन में सेट हो जाएगा। यानी आपको व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर कुछ भी चेंज करने की कोई जरूरत नहीं है।