शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp Whatsapp Users
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (19:32 IST)

व्हाट्‍सएप से जुड़ी खबर, अब कर सकेंगे यह काम...

व्हाट्‍सएप से जुड़ी खबर, अब कर सकेंगे यह काम... - Whatsapp Whatsapp Users
व्हाट्‍सएप यूजर्स के लिए खुशखबर है। अब आप व्हाट्‍सएप से भी पेमेंट कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने व्हाट्‍सएप को डिजिटल पेमेंट के लिए बैंकों से साझेदारी को मंजूरी दे दी है। कंपनी काफी पहले से डिजिटल पेमेंट के लिए आला अधिकारियों से बातचीत कर रही थी। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि कंपनी ने इसके लिए यूपीआई विशेषज्ञों की बहाली भी शुरू की है।
 
व्हाट्सएप अब कई बैंकों के साथ साझेदारी करेगी। इसके बाद यूजर्स को व्हाट्सऐप पर ही पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसके लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का प्रयोग किया जा सकता है।
इससे पहले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप हाइक ने भी ऐसे डिजिटल पेमेंट ट्रांसफर की शुरुआत की है। गूगल ने भी UPI की टेस्टिंग पूरी कर ली है।
 
हालांकि गूगल को अभी तक इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से हरी झंडी नहीं मिली है। देश में डिजिटल पेमेंट के लिए गूगल को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अप्रूवल की आवश्यकता होगी। खबरों के अनुसार फेसबुक और व्हाट्‍सएप दोनों नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ बातचीत कर रही हैं ताकि भारत में यूपीआई पेमेंट सर्विस लॉन्च कर सकें।  

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के डेटा के मुताबिक पिछले महीने UPI का प्रयोग करते हुए 10 मिलियन से भी ज्यादा लेन-देन किए गए हैं। हालांकि व्हाट्‍सएप का रोडमैप सामने नहीं आया है जिससे यह पता चल सके कि इसे प्रयोग किया जा सके। व्हाट्‍सएप यूजर्स को इसका इंतजार है। 
ये भी पढ़ें
अमरनाथ हमला : विपक्ष ने कहा, खामियों पर आत्मनिरीक्षण करे सरकार