• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. WhatsApp, WhatsApp new feature,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (15:18 IST)

इंतजार हुआ खत्म, व्हाट्सएप में आया यह शानदार फीचर्स

इंतजार हुआ खत्म, व्हाट्सएप में आया यह शानदार फीचर्स - WhatsApp, WhatsApp new feature,
पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्‍सएप ने अपने एंड्राइड एप में नए फीचर जोड़े हैं। इन नए फीचर्स से व्हाट्‍सएप के जरिए भेजी जाने वाली तस्वीरों और वीडियो में टेक्स्ट लिखा जा सकता है। 
व्हाट्‍सएप के ये फीचर्स स्नेपचैट के फीचर्स से मिलते-जुलते हैं। व्हाट्‍सएप के ये फीचर्स अभी सिर्फ एंड्रायड के लिए उपलब्ध हैं। जल्द ही इन नए फीचर्स को आईओएस में भी लाया जाएगा।
अगले पन्ने पर, ये भी है शानदार फीचर...
 

व्हाट्सएप ने जानकारी दी है कि जब भी आप कोई तस्वीर या फिर वीडियो शेयर करेंगे तो उसमें टेक्स्ट लिखने या स्माइली लगाने का विकल्प मिलेगा।

इतना ही नहीं, स्मार्टफोन में पहले से मौजूद तस्वीरों पर टेक्स्ट लिखा जा सकता है और स्माइली एड किए जा सकते हैं। इसके साथ ही व्हाट्‍सएप ने वीडियो बनाते हुए जूम इन करने का  नया फीचर भी दिया है। 
 
व्हाट्‍सएप का मालिकाना हक रखने वाली फेसबुक ने अगस्त में इंस्टाग्राम पर भी स्नेपचैट से मिलते हुए फीचर्स माई स्टोरी जारी किए थे। व्हाट्‍सएप और फेसबुक पर 100 करोड एक्टिव यूजर्स है।