शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. WhatsApp reveals bug that lets single call install spyware in phone, says users must update app right now
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 मई 2019 (17:25 IST)

अगर आपने भी अभी तक Whatsapp अपडेट नहीं किया तो हो जाएं सावधान, क्योंकि

अगर आपने भी अभी तक Whatsapp अपडेट नहीं किया तो हो जाएं सावधान, क्योंकि - WhatsApp reveals bug that lets single call install spyware in phone, says users must update app right now
अगर आप भी सोशल मीडिया एप Whatsapp का उपयोग कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। Whatsapp के कॉलिंग फीचर में बग का पता चला जो आपकी प्राइवेसी में सैंध लगा सकता है। Whatsapp ने अपने 150 करोड़ यूजर्स को एप अपडेट करने की हिदायत दी है।
 
फेसबुक के इस ऐप को एक गड़बड़ी का बता चला है। इसके जरिए आपके फोन की जानकारी चुराई जा सकती है। इसे स्पाइवेयर कहते हैं। ये स्पाइवेयर आपके फोन में फोन कॉल फंक्शन के जरिए आ सकता है।
 
खबरों के मुताबिक स्पाइवेर इजरायल की कंपनी एनएसओ ग्रुप ने बनाया है। इसमें व्हाट्सएप ऑडियो कॉल के जरिए बग आपके फोन में आ सकता है। यह आपके फोन में स्पाइवेयर इंस्टॉल कर देता है।
 
Whatsapp ने कहा है कि उसको इसका पता पिछले महीने चला था। अब इसे फिक्स कर दिया है। Whatsapp ने कहा है कि लोगों को अपना ऐप लेटेस्ट वर्जन से अपडेट कर लेना चाहिए। साथ ही लोगों को उनका ऑपरेटिंग सिस्टम भी लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की सलाह दी है।
 
जल्द करें अपने Whatsapp को अपडेट : अगर आपके पास एंड्रायड फोन है तो गूगल के प्लेस्टोर में जाएं। Whatsapp टाइप करें। इसके बाद Whatsapp पर जाकर अपना ऐप अपेडट कर लें। एप्पल यूजर्स भी अपने आईओएस स्टोर से ऐप अपडेट कर सकते हैं।