सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. WhatsApp launched two new features in 2019
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 (10:50 IST)

Whatsapp में आने वाला है साल का सबसे बड़ा अपडेट, सेटिंग के साथ बदलेगी डिजाइन

Whatsapp में आने वाला है साल का सबसे बड़ा अपडेट, सेटिंग के साथ बदलेगी डिजाइन - WhatsApp launched two new features in 2019
सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप Whatsapp में बड़ा बदलाव होने वाला है। पिछले दिनों कंपनी ने ढेर सारे नए फीचर्स दिए थे। खबरों के अनुसार अब इसके पूरे डिजाइन में बदलाव होने वाला है। इसके बाद यह पूरी तरह से बदल जाएगा और पहले से आकर्षक हो जाएगा।
 
अब कंपनी साल का सबसे बड़ा अपडेट लेकर आ रही है जो व्हाट्सएप को पूरी तरह से बदलकर रख देगा।Whatsapp का नया डिजाइन जल्द आने वाला है। WaBetaInfo की खबर के मुताबिक Whatsapp ने अपने बीटा वर्जन के लिए नया डिजाइन अपलब्ध करवाया है। Redesigned WhatsApp में कईं बदलाव होंगे जिनमें सेटिंग के अलावा इसका लुक भी शामिल है।
एक तस्वीर भी शेयर की गई है, जिसमें Whatsappके सेटिंग ऑप्शन में काफी बदलाव नजर आ रहे हैं। पहले यह बेहद साधारण था लेकिन अब यह आईकॉन्स के साथ आएगा। सारे ऑप्शन्स भी पहले से शानदार दिखने वाले हैं।
 
सेटिंग में हुआ खास बदलवा : सेटिंग जो बदलाव हुए हैं उनमें सबसे खास बात यह है कि पहले यहां अकाउंट, चैट, नोटिफिकेशन, डेटा एंड स्टोरेज जैसे विकल्प ही नजर आते थे लेकिन अब इनके साथ ही कुछ सब कैटेगरीज भी दी जा रही हैं। यह ऑप्शन्स पहले मेन मेन्यू में नजर आते थे, लेकिन अब यह सभी सेटिंग के पहले पेज पर ही दिखाई देंगे।
ये नए फीचर्स हुए एड : नए अपडेट में चैट के नीचे वॉलपेपर, चैट बैकअप, चैट हिस्ट्री के आईकॉन के अलावा हेल्प के नीचे FAQ, Contact Us, Terms and Privacy Policy, App Info के सिम्बल भी जोड़े गए हैं। यूजर की प्रोफाइल को लेकर भी बदलाव किया गया है। नए डिजाइन जब यूजर अपनी प्रोफाइल पर जाएगा तो Name, About और Phone की कैटेगरी अलग से लिखी हुई दिखाई देगी। देखना यह कि Whatsapp का यह नया कलेवर यूजर्स को कितना पसंद आता है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं, विपक्ष ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना- हो रही है दिग्गी युग की वापसी