• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp, Feature, New feature
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जुलाई 2015 (11:41 IST)

वाट्सएप ने जारी किए नए तीन फीचर

वाट्सएप ने जारी किए नए तीन फीचर - Whatsapp, Feature, New feature
चर्चित मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप ने अपने एप के साथ तीन और नए फीचर जोड़े हैं। इन फीचरों के जोड़ने के साथ यह मैसेजिंग सर्विस और भी एडवांस हो जाएगी।  
इनमें से पहला है 'मार्क एज अनरेड', इसके जरिए आप किसी चैट के पढ़े गए मैसेज को 'ना पढ़ा'कर सकते हैं।ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए वॉट्सऐप की वेबसाइट पर v2.12.194 रिलीज किया गया है जिसमें यह फीचर दिया गया है। इसके अलावा इस अपडेट में कस्टम नोटिफिकेशन सेटिंग्स भी दी गई हैं।
 
किसी चैट में व्यक्ति के नाम के नीचे आप कस्टमाइज्ड रिंगटोन, वॉल्यूम, वाइब्रेशन लेंथ, पॉप अप नोटिफिकेशन्स जैसी सेटिंग्स कर सकते हैं। नए नोटिफिकेशन सेटिंग्स में आप चैट को म्यूट भी कर सकते हैं। 
 
मार्क ऐज अनरेड फीचर में चैट सिर्फ रिसीवर की ओर अनरेड मार्क नजर आएगी। भेजने वाले की तरफ ऐसा कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। यह फीचर उस सूरत में काम का हो सकता है जब रिसीवर किसी चैट को बाद में पढ़ने के लिए संभालकर रखना चाहे। ऐसी सूरत में वह उस चैट को अनरेड मार्क कर छोड़ सकता है। 
 
इसके अलावा इस अपडेट में वॉट्सऐप वॉइस कॉल्स के लिए लो डेटा यूज़ेज का ऑप्शन भी दिया गया है जो कम कनेक्टिविटी वाली जगहों पर काफी काम आएगा। इनके अलावा वॉट्सऐप गूगल ड्राइव बैकअप और रीस्टोर ऑप्शन भी दोबारा लेकर आई है। गौरतलब है कि यह ऑप्शन कुछ वक्त के लिए अप्रैल में रिलीज किया गया था और बहुत जल्द ही रिमूव कर दिया गया था। वॉट्सऐप का यह वर्जन फिलहाल गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है।