शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp chat sim internet chat sim feature
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 मई 2018 (07:20 IST)

Chat sim से बिना इंटरनेट चला सकेंगे मोबाइल पर Whatsapp

Chat sim से बिना इंटरनेट चला सकेंगे मोबाइल पर Whatsapp - Whatsapp chat sim internet chat sim feature
आप बिना इंटरनेट के भी अपने मोबाइल पर व्हाट्‍सएप चला सकते हैं। इसके लिए अब आपको छोटा-सा काम करना होगा। व्हाट्सएप को बिना इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आपके पास चैट सिम होनी चाहिए। अगर आपके पास चैट सिम है तो आप बिना इंटरनेट का व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।


यह कोई एप नहीं बल्कि एक सिम कार्ड होता है। इसका इस्तेमाल इंटरनेट की गैर मौजूदगी में व्हाट्सएप, वीचैट, फेसबुक मैसेंज जैसे कई चैट एप इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है।
 
chat sim यह अपने आप में पहला सिम कार्ड है, जो ऐसे फीचर प्रदान करता है। चैट सिम लगभग 150 देशों में काम करता है, जिसमें भारत भी शामिल है। इसका ये भी मतलब है कि यदी आप विदेश में भी रहते हैं, तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस सिम कार्ड की कीमत 10 यूरो लगभग 900 रुपए है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी यह चैट सिम उपलब्ध है। सिम कार्ड एक साल की वैधता के साथ आता है, जिसका साफ मलतब है कि आप इसका इस्तेमाल एक साल तक कर सकते हैं। इसके बाद आपको इसे दोबारा रिचार्ज करना होगा।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी राजनयिक ने पाक छोड़ा, अमेरिका ने मुकदमा चलाने का दिया आश्वासन