• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. whatsapp bug black dot said to crashandroid smartphones
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मई 2018 (18:13 IST)

ये मैसेज आपके एंड्राइड और WhatsApp को कर देंगे क्रैश

ये मैसेज आपके एंड्राइड और WhatsApp को कर देंगे क्रैश - whatsapp bug black dot said to crashandroid smartphones
अगर आप व्हाट्‍सएप का खूब प्रयोग करते हैं तो सावधान हो जाइए एक मैसेज आपके व्हाट्‍सएप को क्रैश कर सकता है। इस मैसेज से व्हाट्‍सएप के क्रैश होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ व्हाट्सऐप ही नहीं, एंड्रॉयड फोन के भी क्रैश कर जाने की शिकायतें सामने आई हैं।

स्लैशगियर की रिपोर्ट के अनुसार एक ख़ास तरह का मैसेज लोगों के चैटबॉक्स में जा रहा है। टैप करने पर एप के हिडन सिंबल एक्सपेंड हो जाते हैं। यह एप और ऑपरेटिंग सिस्टम, दोनों पर असर डालता है। ऐसे मैसेज नए नहीं हैं और सिर्फ एंड्रॉयड तक सीमित नहीं है।

यहां तक कि आई मैसेज भी इस बग से बच नहीं पाया है। रिपोर्ट के अनुसार ये व्हाट्सएप का दो तरह का मैसेज है, जो फॉरवर्ड किया जा रहा है। एक में ब्लैक डॉट है, जो वॉर्निंग के साथ आता है जो यूज़र के ज़ेहन में टैप करने की उत्सुकता जगाता है।

दूसरा 'खतरनाक' मैसेज, जो लोगों के फोन व व्हाट्सएप को नुकसान पहुंचा रहा है, वह पिछले मैसेज जैसी किसी भी चेतावनी के साथ नहीं आता है। मैसेज में कुछ स्पेशल कैरेक्टर हैं, जो दिखते नहीं हैं लेकिन टेक्सट बिहेवियर को बदल देते हैं।