शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Video preview in Google Mobile serach
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अगस्त 2017 (15:15 IST)

गूगल सर्च में अब वीडियो प्रिव्यू

गूगल सर्च में अब वीडियो प्रिव्यू - Video preview in Google Mobile serach
गूगल ने लगातार नई तकनीक का इस्तेमाल कर पूरे इंटरनेट वर्ल्ड में धूम मचा रखी है। गूगल मोबाइल सर्च के लिए नया फीचर ला रहा है, जिसमें वह मोबाइल सर्च में 6 सैकंड का वीडियो प्रिव्यू देगा। 
 
गूगल अपनी मशीनी और तकनीकी क्षमताओं से वीडियो का आकलन करेगा और फिर उस पूरे वीडियो में से 6 सैकंड के चुनिंदा फुटेज लेकर उसका प्रिव्यू बना देगा, जिससे उपयोगकर्ता यह तय कर सके कि उसे वीडियो देखना है या नहीं। 
 
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्च इंजन कंपनी गूगल मोबाइल सर्च के लिए छह सैकंड का वीडियो प्रिव्यू बनाएगा। यह नया फीचर एन्ड्रायड गूगल एप और क्रोम में सर्च रिजल्ट के वीडियो का 6 सैकंड का प्रिव्यू बनाएगा। 
 
गूगल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की डायरेक्टर एमली मॉक्सले ने कहा कि इसमें वेब पर मौजूद सारे वीडियो सर्च में दिख सकेंगे और उनका प्रीव्यू बनेगा। हालांकि नए वीडियो का प्रिव्यू बनने में कुछ समय लग सकता है, क्योंकि सर्वर नए वीडियो का प्रिव्यू बनाने में कुछ समय लग सकता है। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस के ऑडीशन में जा रहे सपा यूथ ब्रिगेड अध्‍यक्ष अमित जानी का एक्‍सीडेंट