बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. twitter down for the second time within a week
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (23:51 IST)

Twitter फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स परेशान

twitter
ट्विटर (Twitter) गुरुवार को दुनियाभर में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गया था। यूजर्स वेबसाइट और ऐप पर नए ट्वीट लोड नहीं कर पा रहे थे।
 
हालांकि बाद में यह ठीक हो गया। एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब ट्विटर डाउन हुआ। इससे पूर्व पिछले हफ्ते शुक्रवार को ट्विटर (Twitter) डाउन हुआ था।
 
हालांकि ये पूरी तरह से डाउन नहीं था। कुछ लोगों को जहां ट्विटर इस्तेमाल करने में दिक्कतें आई तो कुछ लोग ट्विटर का आसानी से इस्तेमाल कर पा रहे थे।
 
डाउन डिटेक्टर के अनुसार ट्विटर सर्वर भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई हिस्सों में लगभग एक घंटे तक डाउन रहा, बाद में ट्विटर ने कहा कि टाइमलाइन को लोड होने और ट्वीट्स को पोस्ट होने से रोकने वाले तकनीकी बग को ठीक कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक सरकार ने अल्पसंख्यक संस्थानों में 'हिजाब' पर लगाई रोक