शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Train, WiFi, Internet users, India
Written By

ट्रेनों में मिलेगा वाईफाई...

ट्रेनों में मिलेगा वाईफाई... - Train, WiFi, Internet users, India
नई दिल्ली। इंटरनेट यूजर्स के लिए खुशखबरी है। विदेशों की तरह भारत में भी अब ट्रेनों में वाईफाई की सुविधा मिलेगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद अब इंडियन रेलवे कई खास ट्रेनों में इस सुविधा को चालू करने जा रही है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को वाईफाई करने के बाद रेलवे जल्द ही नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी में वाईफाई सेवा उपलब्ध कराने जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के बाद रेलवे ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। यात्रियों को रेलगाड़ी में वाईफाई सुविधा प्रयोग करने के लिए कुछ शुल्क भी देना होगा।

लखनऊ शताब्दी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत वाईफाई सेवा शुरू करने के लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। इस रेलगाड़ी में जो यात्री वाईफाई सेवा का प्रयोग करना चाहेंगे उन्हें मामूली शुल्क देना होगा। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सेवा शुरू करने के साथ ही डेटा सेवाओं कोयात्रियों की जरूरत बताया था। उन्होंने कहा था कि रेलटेल के सहयोग अधिक से अधिक स्टेशनों व रेलगाड़ियों में वाईफाई सेवा शुरू की जाएगी।

फिलहाल हावड़ा राजधानी में यात्रियों को वाईफाई सेवा मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है। रेल यात्री ट्रेन में उपलब्ध वाईफाई सेवा से अपना मोबाइल नम्बर व पीएनआर डाल पर अपने फोन या लैपटॉप को जोड़ कर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। (एजेंसियां)