रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Pleasant Travel App Nitin Gadkari
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 मार्च 2018 (09:23 IST)

इस एप से सुखद होगी यात्रा, जानिए क्या है खास

इस एप से सुखद होगी यात्रा, जानिए क्या है खास - Pleasant Travel App Nitin Gadkari
नई दिल्ली। अब आपका सफर आसान होने जा रहा है। जब आप सफर करेंगे तो आपको पहले ही पता चल सकेगा कि सड़क कहां खराब और कहां कितनी गति आपको रखनी है। किस प्लाजा पर आपको कितना टोल लगेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सुखद यात्रा एप लांच करेंगे। इसके साथ ही इमरजेंसी नंबर 1033 लांच किया जाएगा। 
 
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सुखद एप और इमरजेंसी नंबर के साथ ही हर जिले में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने तथा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले एनजीओ को वित्तीय मदद की योजना का भी शुभारंभ भी गडकरी करेंगे।
 
यह मिलेगी सुविधा : एनएचएआई द्वारा तैयार सुखद यात्रा एप की मदद से राजमार्ग पर ड्राइव करने वाला कोई भी व्यक्ति आगे सड़क की स्थिति, टोल प्लाजा की दूरी, स्थान, सुविधाओं, टोल दर, प्रतीक्षा अवधि आदि का पता लगा सकता है। यही नहीं, वह सड़क के गड्ढे, दुर्घटना आदि के बारे में शिकायत भी दर्ज करा सकता है। इस एप की सहायता से फास्टैग की खरीदारी भी संभव है।
ये भी पढ़ें
ट्रंप बोले, उत्तर कोरिया की पेशकश झूठी उम्मीद भी हो सकती है