बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. phone without a battery
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जुलाई 2017 (17:17 IST)

बिना बैटरी का मोबाइल, नहीं पड़ेगी चार्ज की जरूरत...

Mobile
अब आपको मोबाइल करने के लिए चार्जर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। एक ऐसा मोबाइल आने वाला है जिसमें बैटरी ही नहीं होगी। टेक वेबसाइट्‍स के मुताबिक इस मोबाइल में ऐसी चिप लगाई जाएगी जिसमें जो आबोहवा से ऊर्जा लेगी।
अमेरिका की यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ऐसा मोबाइल बनाया है। इसके लिए चार्जर की जरूरत नहीं होगी। इस मोबाइल में बैटरी भी नहीं होगी। वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक माइक्रो चिप बनाई है, जो मोबाइल को चार्ज करेगी। इस रिचर्स टीम में हैदराबाद के श्याम गोलाकोट्टा भी हैं। 
श्याम गोलकट्टा के मुताबिक लोग सोचते हैं कि इंटरनेट के इस्तेमाल से मोबाइल डिस्चार्ज होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। मोबाइल में सबसे ज्यादा एनर्जी इनकमिंग कॉल में जाती है। अगर मोबाइल का वाइब्रेशन बंद कर दिया तो भी एनर्जी कम जाती है। 
श्याम के मुताबिक उन्होंने जो चिप बनाई है, उससे मोबाइल का वाइब्रेशन न के बराबर हो जाएगा। पहली जांच में यह मोबाइल उम्मीदों पर सौ प्रतिशत नहीं रहा, लेकिन हम कामयाबी के करीब है। रिचर्स टीम में शामिल एक और साथी के अनुसार हमारा मोबाइल आबोहवा से भी एनर्जी ले सकेगा। पहली कोशिश तो यही है कि डिस्चार्ज ही न हो, लेकिन अगर कुछ कमी रह गई तो उसे ऐसा बना देंगे जो धूप और हवा से ही चार्ज हो जाएगा।
 
(Image Courtesy: University of Washington twitter)