शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Oppo Mobile
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2016 (17:52 IST)

ओप्पो मोबाइल्स भारत में करेगी 100 करोड़ का निवेश

ओप्पो मोबाइल्स भारत में करेगी 100 करोड़ का निवेश - Oppo Mobile
मुंबई। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की प्रमुख कंपनी ओप्पो मोबाइल्स ने भारत में इस वर्ष 100 करोड़ रुपए के निवेश से दिल्ली-एनसीआर में विनिर्माण इकाई स्थापित करने की घोषणा की है। 
ओप्पो के वैश्विक उपाध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय मोबाइल कारोबार के प्रबंध निदेशक एवं ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष स्काई ली ने यहां कंपनी के दो नए स्मार्टफोन की लांचिंग के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कंपनी की योजना इस वर्ष अगस्त से भारतीय विनिर्माण इकाई में उत्पादन शुरू करने की है। 
 
उन्होंने बताया कि इस संयंत्र की क्षमता प्रतिवर्ष एक करोड़ स्मार्टफोन बनाने की होगी। उन्होंने कहा कि भारत में यह अभी नया ब्रांड है लेकिन यहां के लोगों विशेषकर युवाओं का रुझान स्टाइलिश एवं उन्नत प्रोद्यौगिकी वाले स्मार्टफोन की ओर हो रहा है जिसके मद्देनजर नए स्मार्टफोन पेश किए जा रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत में 35 हजार डीलरों का नेटवर्क बनाने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि बेहतर गुणवत्ता और सेवाओं के जरिए उनकी कंपनी भारतीय बाजार में पैठ बनाने में सफल होगी। बेहतर सेवाओं के तहत 30 दिन में रिप्लेसमेंट तथा 24 महीने की वारंटी की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही इस वर्ष 180 नए सर्विस सेंटर भी शुरू किए जाएंगे। (वार्ता)