शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Indians Mobile gudgets
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 14 जनवरी 2016 (08:49 IST)

मोबाइल फोन के बगैर असहाय महसूस करते हैं भारतीय...

मोबाइल फोन के बगैर असहाय महसूस करते हैं भारतीय... - Indians Mobile gudgets
मुंबई। स्मार्टफोन और गैजेट्स पर लोगों की बढ़ती निर्भरता और हर समय लोगों से जुड़े रहने की बेताबी पर किए गए एक अध्ययन में यह देखने को मिला है कि 80 प्रतिशत भारतीय छुट्टी पर रहते हुए भी अपना काम निपटाने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।
 
दि एजेंसिया.एक्सपीडिया मोबाइल बिहैवियर इंडेक्स में पाया गया कि भारत में लोग जब दफ्तार से घर जाते हैं और यहां तक कि छुट्टी पर रहते समय पर निरंतर संपर्क में रहना उनकी प्राथमिकता होती है।
 
एजेंसिया इंडिया के कंट्री निदेशक अमित अरोड़ा ने कहा कि जब हम मोबाइल उपकरणों व एप्स का उपयोग कर अधिक कुशल एवं उत्पादक होते हैं तो हमारी छुट्टी की गुणवत्ता बढ़ जाती है और काम एवं निजी जिंदगी के बीच संतुलन बेहतर बना सकते हैं। (भाषा)