गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Facebook returns online after around 30 minute outage
Last Updated : बुधवार, 6 मार्च 2024 (00:23 IST)

Facebook और Instagram 50 मिनट बाद हुए रिस्टोर, दुनिया के करोड़ों यूजर्स हुए परेशान

Facebook और Instagram  50 मिनट बाद हुए रिस्टोर, दुनिया के करोड़ों यूजर्स हुए परेशान - Facebook returns online after around 30 minute outage
करीब 50 मिनट तक डाउन रहने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) शुरू हो गए। इंस्टाग्राम और फेसबुक के रिस्टोर होते ही यूजर्स ने राहत की सांस ली। फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद होने की शिकायतें लोगों ने एक्स पर कीं। कई देशों में 30 मिनट में फेसबुक शुरू हो गया। 
इससे पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार अचानक डाउन हो गए थे। यूजर्स के अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट हो गए थे। फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स करीब 50 मिनट तक परेशान रहे। 
 
रोबोज डॉटइन टेक के सीईओ मिलिंद राज ने पीटीआई को बताया कि ‘मैंने खुद कई बार कोशिश की लेकिन मैं अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक खातों में लॉग-इन नहीं कर पाया। मुझे संदेह है कि यह एक ग्लोबल साइबर अटैक है।
 
इस मामले पर फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने आधिकारिक बयान जारी किया गया और कहा गया कि वे इस मामले को देख रहे हैं। 
 
मेटा के कम्युनिकेशन हेड एंडी स्टोन ने ट्वीट किया कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं। एजेंसियां