शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook, Facebook new feature
Written By

फेसबुक का नया फीचर नहीं होने देगा उदास

फेसबुक का नया फीचर नहीं होने देगा उदास - Facebook, Facebook new feature
फेसबुक ने एक नया फीचर लांच किया है। जो लोग जीवन से उदास होकर आत्महत्या करने जैसा कदम उठाते हैं, उन्हें रोकने के लिए फेसबुक ने नया टूल लांच किया है। इस हफ्ते से फेसबुक हर पोस्ट में एक नया ऑप्शन रखेगी, जिससे यूजर्स उन पोस्ट्स को फ्लैग कर सकेंगे जिनसे उन्हें लगता हो कि उनका कोई फेसबुक फ्रेंड खुद को हानि पहुंचाना चाहता है।
 

यूजर्स हर स्टेटस के ऊपर दाईं तरफ दिए ऐरो को क्लिक कर 'रिपोर्ट पोस्ट' का ऑप्शन खोलेंगे। जब वह व्यक्ति अगली बार लॉग इन करेगा, तो फेसबुक उसकी मदद के लिए उसे उससे जुड़े लोगों से संपर्क करवा कर, किसी दोस्त से बात करने का सजेशन देकर या उन्हें सुसाइड हेल्पलाइन का कॉन्टेक्ट नंबर देकर उनकी मदद करने की कोशिश करेगी।


फेसबुक ने इसके लिए फोरफ्रंट, नाउ मैटर्स नाउ, द नेशनल सुसाइड प्रिवेंशन लाइफलाइन और सेव डॉट ऑर्ग जैसी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी संगठनों से हाथ मिलाया है। सबसे पहले यह फीचर अमेरिका में उपलब्ध करवाया जाएगा और अगले 2-3 महीनों में उसे दुनियाभर के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। दुनिया के दूसरे हिस्सों के लिए फेसबुक ने इस टूल को इम्प्रूव करने का भी वादा किया है।