शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. facebook Celebrate Pride feature
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जून 2015 (11:57 IST)

जानिए फेसबुक पर 'प्रोफाइल पिक्चर' को सतरंगी करने की हकीकत

जानिए फेसबुक पर 'प्रोफाइल पिक्चर' को सतरंगी करने की हकीकत - facebook Celebrate Pride feature
फेसबुक पर आपको अपने दोस्तों की सतरंगी तस्वीरें नजर आ रही होंगी। फेसबक अपने नए फीचर्स से हमेशा यूजर्स के लिए कुछ खास लाता है। इस बार भी उसने यह नया फीचर जोड़ा है, जिसे सेलेब्रेट प्राइड नाम दिया गया है। इस फीचर से यूजर्स प्रोफाइल फोटो को सतरंगी कर सकते हैं। आपको फेसबुक लॉगइन करने के बाद फेसबुक सर्च में सेलेब्रेट प्राइड खोजना होगा। 
इसके बाद आपकी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर पर इंद्रधनुष (rainbow filter) दिखाई देगा। यूजर्स इस फीचर के माध्यम से फोटो को सतरंगी बना रहे हैं, लेकिन इसके पीछे सिर्फ एक फीचर नहीं है, बल्कि 'सेलेब्रेट प्राइड' नाम का यह फीचर फेसबुक ने समलैंगिकता को समर्थन देने के लिए बनाया है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने समलैगिंक विवाह का समर्थन करते हुए अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर 'रेनबॉ फिल्टर' का इस्तेमाल किया है। 
 
मार्क जकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'मैं अपने सभी दोस्तों और समुदाय के सभी लोगों के लिए बेहद खुश हूं, जो आखिरकार अब अपने प्यार का जश्न मना सकते हैं और कानून के तहत सामान्य जोड़ों के रूप में पहचाने जाएंगे।
 
यह फेसबुक ने यह फीचर उस समय लांच किया है जब अमेरिका में हाईकोर्ट में समलैगिंक विवाह को कानूनी मान्यता मिली है। यह एक तरह से फेसबुक का समलैंगिकता को समर्थन देने का एक कदम है। आपको यह बता दें कि भारत में समलैंगिक विवाह को गैरकानूनी करार दिया गया है।