शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. DTH and cable rules case
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 जनवरी 2019 (14:34 IST)

खुशखबर, 1 फरवरी से नहीं बंद होंगे टीवी चैनल, ट्राई को हाईकोर्ट का झटका

खुशखबर, 1 फरवरी से नहीं बंद होंगे टीवी चैनल, ट्राई को हाईकोर्ट का झटका - DTH and cable rules case
डीटीएच और केबल मामले में नए नियमों को लेकर फिलहाल टीवी दर्शकों के लिए राहत की खबर आई है, क्‍योंकि 1 फरवरी से जो नए नियम लागू होने जा रहे थे वह टल गए हैं। इस मामले में दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को कलकत्ता हाईकोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से झटका लगा है।


खबरों के मुताबिक, डीटीएच और केबल नियम के मामले में दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को दो हाईकोर्ट से झटका लगा है। इससे फिलहाल टीवी दर्शकों को राहत मिल गई है। कलकत्ता हाईकोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट ने ट्राई के फैसले पर रोक लगा दी है।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने कोलकाता के 80 केबल ऑपरेटर्स की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए समय सीमा को 18 फरवरी तक टाल दिया है। कोर्ट ने कहा कि एलसीओ और बहु प्रणाली ऑपरेटरों (एमएसओ) के पास आपसी सहमति से या ट्राई द्वारा तय प्रावधानों के तहत राजस्व साझा करने का करार करने का विकल्प है।

हालांकि स्थानीय केबल ऑपरेटरों का दावा है कि राजस्व साझा करने के जो प्रावधान किए गए हैं वह बहुप्रणाली ऑपरेटरों के पक्ष में हैं। केबल टीवी और डीटीएच पर ट्राई के नए नियम शुक्रवार से लागू होने थे। इसके अनुसार हर ब्रॉडकास्टर ने अपने चैनलों का अलग से बुके तैयार किया है। इनमें पे और एचडी चैनल भी शामिल हैं।