• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. BSNL Mobile Wallet
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (21:46 IST)

बीएसएनएल ने दिया ग्राहकों दी यह सुविधा

बीएसएनएल ने दिया ग्राहकों दी यह सुविधा - BSNL Mobile Wallet
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम ​लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मोबिक्विक के साथ भागीदारी में अपना मोबाइल वालेट पेश किया है, जिससे उसके 10 करोड़ से अधिक ग्राहक को तुरंत बिल भुगतान की सुविधा मिल सकेगी।
 
इसके साथ ही इस डिजिटल वालेट का इस्तेमाल देश भर में 15 लाख से भी अधिक मर्चेंट पर इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह डिजिटल वालेट मोबिक्विक ने बीएसएनएल के लिए बनाया है। बीएसएनएल के अनुसार यह वालेट डिजिटल भुगतान को अर्ध शहरी व ग्रामीण भारत तक ले जाने की उसकी मंशा के तहत यह पहल की गई है।
 
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इस एप की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस वालेट से भुगतान की सुगमता कंपनी के सभी ग्राहकों तक पहुंचेगी। बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि इस भागीदारी से उसके सभी 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को मोबाइल बिल सहित अन्य भुगतान आसानी से करने की सुविधा मिलेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा अध्यक्ष ने 2019 चुनाव में 350 सीटों का लक्ष्य रखा