गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Blast in Iphone battery at apple store
Written By
Last Modified: ज्यूरिख , गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (12:20 IST)

एपल स्टोर में आईफोन की बैटरी में धमाका, एक घायल

एपल स्टोर में आईफोन की बैटरी में धमाका, एक घायल - Blast in Iphone battery at apple store
ज्यूरिख। स्विजटरलैंड के ज्यूरिख शहर में एक एपल स्टोर में एक आईफोन की बैटरी फटने से सनसनी फैल गई। हादसे में एक युवक घायल हुआ है।
 
ज्यूरिख पुलिस ने बताया है कि एपल स्टोर पर एक युवक फोन को रिपेयर कर रहा था कि तभी उसमें धमाका हो गया। इस हादसे में युवक का हाथ जल गया।
 
पुलिस ने बताया कि घटना के समय स्टोर में करीब 50 लोग मौजूद थे। जिनमें ग्राहक और स्टाफ भी शामिल थे। घटना के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
आधार में बदलाव, घोड़े तो भाग गए, अब क्या फायदा...