सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Reliance jio
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (09:15 IST)

मिलेंगे जियो के धमाकेदार प्लान्स के फायदे

मिलेंगे जियो के धमाकेदार प्लान्स के फायदे - Reliance jio
रिलायंस जियो नए साल के मौके पर अपने ग्राहको के लिए जबरदस्त ऑफर्स पेश किए हैं। 1 जनवरी से ग्राहकों को जियो के दो नए प्लान की सुविधा मिलेगी। जियो ने 199 और 299 रुपए के हैपी न्यू ईयर 2018 प्रीपेड ऑफर पेश किए हैं। इनमें ग्राहकों को पहले से ज्यादा इंटरनेट डाटा मिलेगा।
 
199 में 1.2 जीबी डाटा : सबसे पहले जियो के 199 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन 1.2 जीबी 4G डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इसमें 33.6 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही वॉइस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, एसएमएस और जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। डाटा की प्रभावी कीमत समझें तो ये 6 रुपए प्रति जीबी होती है।
 
हर दिन मिलेगा 2 जीबी डेटा : जियो के दूसरे प्लान यानी 299 रुपए वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की ही है। इसमें हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉल और अनलिमिटेड मैसेज मिलेंगे।
 
जियो के अन्य प्लान : दो नए प्लान के अलावा जियो के पुराने प्लान में अब भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी के 149 रुपए के प्लान में 28 दिन वैधता के अलावा 4 जीबी डाटा मिलता है। यह प्लान उन लोगों के लिए जो डाटा कम खर्च करते हैं। इसके अलावा 399, 459, 499 रुपए के प्लान भी जारी रहेंगे। इन सभी प्लान में रोजाना 1 जीबी डाटा मिलता है। 
ये भी पढ़ें
भाजपा सांसद का शर्मनाक बयान- सेना के जवान हैं, जान तो जाएगी ही...