शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Apple iPhone 8,
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (15:16 IST)

इन धांसू फीचर्स के साथ आएगा आईफोन 8

इन धांसू फीचर्स के साथ आएगा आईफोन 8 - Apple iPhone 8,
हाल ही एपल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लांच किया था। इन्ही के साथ अब आईफोन 8 की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक आईफोन में  बेहतरीन फीचर्स होंगे। एपल ने आईफोन 7 में ड्यूल कैमरा फीचर्स दिया था अब उसके सामने यह बड़ी चुनौती थी कि वह आईफोन 8 में ऐसे फीचर्स दे, जो अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सबसे अलग खड़ा कर दे। बताया जा रहा है कि एपल ने 10 आईफोन 8 प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। इनमें ओएलईडी तकनीक वाला फ्लेक्सिबल डिस्प्ले, थ्रीडी कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसी तकनीकों पर कम किया जा रहा है। 2017 एपल की 10वीं एनिवर्सरी भी है। ऐसे में एपल के चाहने वालों को उम्मीद है कि आईफोन 8 में कुछ स्पेशल होगा।  
 
आईफोन 8 में आ सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स :
 
1. थ्रीडी कैमरा : जानकारों के मुताबिक एपल  आईफोन 8 में थ्रीडीफोटोग्राफी करने के लिए बेहतरीन कैमरा हो सकता है। एपल इस फीचर के लिए एलजी की एक सहायक कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहा है।  एलजी के पास पहले से ही थ्रीडी कैमरा और इससे जुड़ी टेक्नॉलजी है। 'द कोरियन इकनॉमिक डेली' की रिपोर्ट के मुताबिक अगले आईफोन में स्पेशल ड्यूल कैमरा लगा होगा, जो थ्रीडी तस्वीरें कैद कर सकेगा।
 
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक एलजी इनोटेक के साथ मिलकर एपल इस टेक्नॉलजी को डिवेलप कर रहा है। एपल ने साल 2015 में इजराल की कैमरा टेक्नॉलजी कंपनी लिनेक्स को खरीद लिया था। यह स्टार्टअप थ्रीडी तस्वीरों को एप में इस्तेमाल करने में माहिर है। ऐसे में इस प्रॉजेक्ट में लिनेक्स की भी मदद ली जा रही है।
 
 
डिस्प्ले : खबरों के मुताबिक दूसरा जो सबसे महत्वपूर्ण फीचर आईफोन 8 में आने कि उम्मीद जताई जा रही है वो है ओएलईडी फ्लेक्सिबल डिस्प्ले। वॉल स्ट्रीट जनरल के मुताबिक ऐपल फिलहाल आईफोन के ऐसे प्रोटोटाइप पर काम कर रही है जिसमें फ्लेक्सिबल ओएलईडी डिस्प्ले लगा होगा। एपल ने इसके लिए सैमसंग, जापान डिस्प्ले और एलजी से भी मदद मांगी है। एपल ने इन तीनों कंपनियों से ही ओएलईडी डिस्प्ले प्रोडक्शन यूनिट शुरू करने के लिए प्रपोजल मांगे है।

हालांकि एपल के सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि ये डिस्प्ले तकनीक के लिए पहले ही सैमसंग से संपर्क किया जा चुका है और ये भी कुल 10 प्रोटोटाइप में से एक है इसलिए कुछ भी फाइनल नहीं कहा जा सकता। कुछ सोर्सेज के मुताबिक इस डिस्प्ले के साथ एपल जो फोन लाने वाला है वो एक पीमियम फोन होगा जिसका प्रोडक्शन सिर्फ प्रीमियम कैटेगरी के ग्राहकों के लिए किया जाने वाला है।
 
वायरलेस चार्जिंग :  अभी तक भारतीय मार्केट में तो ऐसा कोई भी स्मार्टफोन मौजूद नहीं है जो कि वायरलेस चार्जिंग की सुविधा देता हो। ऐसे में आईफोन 8 के लिए एपल इस तकनीक पर नज़र बनाए हुए है। हालांकि ये कैसे होगा इस बारे में किसी ने भी कोई जानकारी नहीं दी है। कुछ टेक वेबसाइट के मुताबिक अगला आईफोन पूरी तरह ग्लास बॉडी में आने वाला है। एपल पहले ही होम बटन और फिंगर प्रिंट सेंसर को टेप्टिक पैनल में शामिल कर चुका है। हालांकि किसी भी दावे के बारे में कुछ भी कहना फिलहाल मुश्किल है।
ये भी पढ़ें
सावधान! बैंक में मत तोड़ना कतार, नहीं तो...