शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. App stealing data on Facebook
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 नवंबर 2015 (14:29 IST)

फेसबुक पर चोरी हो रहा है आपका डेटा..

फेसबुक पर चोरी हो रहा है आपका डेटा.. - App stealing data on Facebook
आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि फेसबुक पर एक वायरल ऐप यूजर्स की निजी जानकारी को हैक कर बेचने का काम कर रही है। हजारों फेसबुक यूजर्स की पसंद बन चुकी 'मोस्ट यूज्ड वर्ड्स ऑन फेसबुक' गेमिंग ऐप इसका उपयोग करने वाले लोगों की निजी जानकारी चोरी कर रही है। इतना ही नहीं, एप जिसे चाहे, उसे यह जानकारी बेच भी रही है।
 
इनमें फेसबुक यूजर्स के दोस्तों की सूची, तस्वीरें और पोस्ट भी शामिल है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐप फेसबुक पर सक्रिय अन्य एप्स की तरह उपयोग करने के लिए सबसे पहले प्रोफाइल और पोस्ट को देखने की अनुमति मांगती है।
 
जिसके बाद यह ऐप यूजर्स का आईपी एड्रेस, पोस्ट, तस्वीरें, दोस्तों की सूची जैसा निजी डाटा चोरी कर रही है। हालांकि इस ऐप को फेसबुक पर अब तक 1.6 करोड़ बार शेयर किया जा चुका है।