शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Airtel, Net Neutrality
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (17:26 IST)

नेट न्यूट्रलिटी पर एयरटेल ने दिया यह बयान

नेट न्यूट्रलिटी पर एयरटेल ने दिया यह बयान - Airtel, Net Neutrality
नई दिल्ली। इंटरनेट निरपेक्षता को लेकर विवाटों के घेरे में आई भारती एयरटेल ने शुक्रवार को कहा कि वह सभी वेबसाइटों व एप्लीकेशंस के साथ समान बर्ताव करेगी, बेशक वे उसके टोल फ्री प्लेटफॉर्म पर हैं या नहीं।

पिछले सप्ताह पेश एयरटेल-जीरो एक खुला बाजार मंच है जिसमें उपभोक्ताओं को कुछ मोबाइल एप्स  तक मुफ्त में पहुंच की सुविधा होती है। इसके शुल्क का बोझ एप बनाने वाली कंपनियां उठाती हैं।  नेटनिरपेक्षता की अवधारणा का उल्लंघन करने के लिए कंपनी पर सोशल मीडिया में जमकर हमला  बोला गया।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत व दक्षिण एशिया) गोपाल  विट्टल ने कर्मचारियों को भेजे पत्र में कहा है कि पिछले कुछ दिन के दौरान आपको एयरटेल जीरो पर काफी बहस देखने को मिली है।

इसे ऐसे पेश किया जा रहा है कि जैसे हम नेट निरपेक्षता का उल्लंघन कर रहे हैं। हम मीडिया और सोशल मीडिया में इस बारे में कुछ हलकों से भेजी जा रही गलत सूचना को लेकर चिंतित हैं। विट्टल ने कहा कि मैं इस अवसर का लाभ स्थिति साफ करने के लिए उठाना चाहता हूं। हम पूरी  तरह नेट निरपेक्षता के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म सभी एप डेवलपर्स, कंटेंट प्रदाताओं और इंटरनेट साइटों को समानता के आधार पर उपलब्ध है और सभी को समान रेट कार्ड की पेशकश की जा रही है। (भाषा)