मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. AAdhar card, PAN card
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (17:57 IST)

आधार लिंक करने की तारीख बढ़ी

आधार लिंक करने की तारीख बढ़ी - AAdhar card, PAN card
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पैन कार्ड से आधार लिंक कराने की तारीख बढ़ा दी है। अब 31 दिसंबर तक पैन नंबर से आधार लिंक किया जा सकता है। 
 
उल्लेखनीय है कि अभी तक आधार लिंक करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2017 थी। आखिरी तारीख होने के कारण सर्वर पर अत्यधिक दबाव होने से लोग अपने आधार को पैन नंबर से लिंक नहीं कर पा रहे थे। 
 
दरअसल, आयकर विभाग से लोगों के मोबाइल पर लगातार मैसेज आ रहे थे कि आपका इनकम टैक्स रिटर्न तभी स्वीकार किया जाएगा जब आप पैन नंबर के साथ आधार लिंक कर देंगे। हालांकि तारीख बढ़ने की खबर से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी भी आधार और पैन कार्ड में नाम और जन्म तारीख अलग-अलग होने से भी आधार और पैन लिंक नहीं हो रहे हैं। लोग आधार में नाम और जन्म तारीख को सही कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
फोर्टिस के शेयर बेचने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक