शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Aadhaar card, Aadhaar card requirement,
Written By

आधार के बिना अधूरे रह जाएंगे ये काम

आधार के बिना अधूरे रह जाएंगे ये काम - Aadhaar card, Aadhaar card requirement,
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो बनवा लीजिए। बहुत सारे सरकारी कार्यों में आधार कार्ड आवश्यक हो गया है। अनुमान के अनुसार देश के 95 प्रतिशत लोगों ने अपना आधार नंबर ले लिया है। आधार कार्ड सिर्फ व्यक्ति की राष्ट्रीय पहचान ही नहीं बल्कि सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार की आवश्यकता पड़ती है।

पैन कार्ड बनवाने के लिए : पैन कार्ड सरकार ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की है कि पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इसका मतलब है कि अगर आपको पैन कार्ड बनवाना है और आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो पहले आपको आधार कार्ड के लिए आवेदन करना होगा और फिर उसके बाद ही आप पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह नियम भी 1 जुलाई से लागू होगा। आपको बता दें कि जिनके पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें 30 जून से पहले अपने आधार नंबर को पैन के साथ लिंक कराना अनिवार्य है।
 
रिटर्न दाखिल करने के लिए :  आयकर रिटर्न अब अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप आयकर रिटर्न भी फाइल नहीं कर सकेंगे। यह नया नियम 1 जुलाई से लागू होगा। इस बार आयकर रिटर्न फाइल करने में उन लोगों को दिक्कत का सामना करना होगा, जिनके पास पैन कार्ड या आधार कार्ड नहीं है। 31 जुलाई तक टैक्स जमा करना होता है और यह नियम 1 जुलाई से ही लागू हो जाएगा।
अगले पन्ने पर, इन कामों में भी आएगी परेशानी...
 
 
पीएफ निकासी के लिए : ईपीएफ निकासी सरकार ने प्रोविडेंट फंड निकालने के लिए भी आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो सरकार उसके सारे बेनेफिट को खत्‍म कर सकती है। हालांकि, ईपीएफओ ने पेंशन अकाउंट से बिना आधार नंबर के ही पैसे निकालने की अनुमति दे दी है। ऐसे में आधार कार्ड न होने से काफी परेशानियां हो सकती हैं।
 
नहीं बुक कर सकेंगे ऑनलाइन रेलवे टिकट :  रेलवे का ऑनलाइन टिकट रेलवे ने ऑनलाइन टिकट के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। यानी बिना आधार कार्ड के आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। हालांकि, सिनियर सिटीजन को इसमें छूट दी गई है। यानी जब आप ऑनलाइन रेलवे की टिकट बुक करेंगे उसी वक्त आपको आधार कार्ड का सही नंबर देना अनिवार्य होगा, वरना टिकट बुक नहीं हो सकेगी।
 
बैंक में आधार लिंक कराना आवश्यक : सरकार ने अब बैंक खातों के लिए भी आधार लिंक कराना आवश्यक कर दिया है।
ये भी पढ़ें
एमए की किताब में आपत्तिजनक टिप्पणी, बवाल