रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. how to get appointment for aadhaar card
Written By सुधीर शर्मा

ऑनलाइन ऐसे बनेगा आधार कार्ड

ऑनलाइन ऐसे बनेगा आधार कार्ड - how to get appointment for aadhaar card
आधार कार्ड हर भारतीय की बायोमैट्रिक पहचान है। सरकार इस एक भारतीय के पहचान पत्र के रूप में आवश्यक करने जा रही है। अगर आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो इसके लिए आपको लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है। अब आधार के लिए अपॉइंटमेंट लेकर भीड़ और लाइन में खड़े रहने से बचा जा सकता है।  इसके लिए यूआईडीएआई एक एक स्कीम लेकर आई है।

अंतर्गत आधार कार्ड अपॉइंटमेंट के लिए आप अपनी मर्जी के अनुसार दिनांक और समय भी चुन सकते हैं। इससे आपको दो फायदे होंगे, एक तो आपके समय की बचत होगी और लाइन में खड़े यूआईडीएआई ने आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नया और अनोखा अपॉइंटमेंट लेटर ऑनलाइन जारी किया है।
अगल पन्ने पर, ऐसे मिलेगा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट...
यहां से कोई भी नागरिक अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए मनमुताबिक दिनांक और समय चुनकर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर दिया गया 'अपॉइंटमेंट फोर आधार एनरोलमेंट फॉर्म भरना है। इसका एक और फायदा ये भी है कि आप न सिर्फ अपना बल्कि अपने सभी परिवार वालों के लिए एक ही दिन और समय का अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं।  
अगले पन्ने पर, ये कॉलम भरना जरूरी...

इस फॉर्म के तीन कॉलम-1. डिटेल, 2. सेंटर और 3. डेट/टाइम को भरकर पूरा करना है। सबसे पहले आपको डिटेल कॉलम में दिए नाम, ईमेल, मोबाइल नं. तथा व्यक्तियों की संख्या भरना है। इसके बाद सेंटर कॉलम में स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, एनरोलमेंट सेंटर तथा लोकेलिटी/एरिया भरना है। दिनांक और समय के तीसरे कॉल में आपको डेट, टाइम भरना है तथा उसमें सबसे नीचे दिया गया वेरिफिकेशन कोड खाली बॉक्स में डालना है। ये सब काम करने के बाद आपको फॉर्म के सबसे नीचे दांयी तरफ दिए गए 'फिक्स अपॉइंटमेंट' बटन पर क्लिक करना है। यह सूचना यूआईडीएआई की वेबसाट पर सेव हो जाएगी जिसका आप प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
अगले पन्ने पर, कुछ राज्यों में हुई है शुरू...

वेबसाइट पर आपको इससे पहले आप सेंटर कॉलम में दिए गए चेक अवेलिबिलिटी पर क्लिक चेक करना होगा कि आप द्वारा चुना गया समय और दिनांक डिपार्टमेंट कार्य दिवस में हैं या नहीं। इसमें एक और खास बात ये है कि यूआईडीएआई ने फिलहाल यह सेवा देश कुछ ही राज्यों और शहरों में शुरू की है। आपको चेक करना होगा। हालांकि धीरे-धीरे इसमें देश के सभी राज्यों शहरों को जोड़ा जा रहा है।

आधार कार्ड को UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आप अपने आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने यूआईडी नंबर या इनरोलमेंट आईडी की जानकारी होना आवश्यक है।
 
अगर आपको नया आधार मिला है तो यह सबसे अच्छी बात है कि आप उसका नंबर नोट करके रख लें। अगर किसी वजह से आपका आधार खो जाए तो इनरोलमेंट आईडी के माध्यम से आप पुनः डुप्लीकेट आधार ईशू करा सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन भी नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं-  http://india.gov.in/hi/82