• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. Smart phones
Written By

खरीदने जा रहे हों नया स्मार्ट फोन तो जरूर पढ़ें

खरीदने जा रहे हों नया स्मार्ट फोन तो जरूर पढ़ें - Smart phones
भारत में मोबाइल बाजार तेजी से बढ़ रहा है। मोबाइल उपभोक्ताओं की विश्व के साथ ही भारत में भी  तेजी से बढ़ रही। विश्व में इस साल पहली तिमाही में जनवरी से मार्च के बीच 10.8 करोड़ नए  मोबाइल उपभोक्ता जुड़ गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा 2 करोड़ 60 लाख की बढ़ोतरी भारत में दर्ज की  गई। अनुमान है कि यह संख्या तेजी बढ़ेगी। इनमें स्मार्ट फोन यूजर्स की संख्या भी है।

बाजार में एक से बढ़कर एक कंपनियों के स्मार्ट फोन हैं। ऐसे कई बार दुविधा रहती है कि कौनसा स्मार्ट फोन खरीदें जिसमें कम कीमत में आपको बेहतरीन फीचर्स मिल सकें।  किसी भी स्मार्ट फोन को स्मार्ट बनाता है उसका ऑपरेटिंग सिस्टम। वर्तमान में देखें तो तीन  ऑपरेटिंग सिस्टम बाजार में खूब चल रहे हैं। इन्हीं ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्ट फोन  आपको बाजार में मिलेंगे। 
 
विंडोज : यदि आप एक अच्छे हार्डवेयर वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो विंडोज से आपके लिए  बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।  यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें मैप्स, ड्राइव  प्लस और नेविगेशन जैसी सर्विस दी जाती हैं। विंडोज ओएस वाले स्मार्टफोन यूजर्स कम मिलेंगे।

ऐसे  स्मार्ट फोन में एप्लीकेशन की संख्या भी कम होती है। हालांकि विंडोज ओएस वाले सभी स्मार्टफोन  में जरूरत के हिसाब से कुछ एप प्रीइंस्टॉल्ड आते हैं। अभी विंडोज 8 का वर्जन बाजार में उपलब्ध है।  पांच हजार से लेकर 30 हजार तक विंडोज फोन अभी बाजार में उपलब्ध हैं। खबरों के मुताबिक  विंडोज इसके 10 वर्जन पर काम कर रहा है। 
 
आईओएस : यह ऑपरेटिंग सिस्टम सिर्फ एपल आईफोन्स में है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम काफी  बेहतरीन है। इसमें यूजर इंटरफेस से लेकर एपस्टोर तक सभी फीचर्स काफी बेहतरीन हैं।  इसमें  एंड्रायड की तरह इसमें फ्री में कोई एप नहीं मिलेगा क्योंकि इसमें एप पेबल हैं।

यदि ऑपरेशन  क्वालिटी के लिहाज से इससे अच्छा कोई ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है। आईओएस हैंडसेट कीमत सबसे  ज्यादा होती है।  एपल आईओएस वाले हैंडसेट की कीमत 80000 रुपए तक होती है।  
 
एंड्राइड :   गूगल की अच्छी सर्विस चाहते हैं तो एंड्रायड ओएस वाला स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर हो  सकता है। ऐसे स्मार्टफोन में आपको जीमेल, हैंगआउट्स, यू-ट्यूब, मैप्स आदि गूगल सर्विसेज जैसे  फीचर्स मिलेंगे। इसके अतिरिक्त गूगल प्लेस्टोर से भी ढेरों एप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

एंड्रॉयड  ओएस वाले हैंडसेट की एक और खासियत यह है कि इसे आप कम्प्यूटर से बड़ी आसानी से कनेक्ट  कर सकते हैं। इसमें यूएसबी केबल के जरिए डेटा कम्प्यूटर और कम्प्यूटर से हैंडसेट में ट्रांसफर किए  जा सकते हैं। मार्केट में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स 4000 से लेकर 52000 तक की कीमत में अच्छे  एंड्राइड फोन मौजूद हैं। 
अगले पन्ने पर, दमदार हो बैटरी लाइफ...
 

अगर स्मार्ट फोन में सबसे बड़ी परेशानी होती है बैटरी। किसी भी फोन में ऐसी बैटरी होनी चाहिए  जिसकी लाइफ लंबी हो और उसे बार-बार चार्ज न करना पड़ी। बैटरी का खर्च होना उसकी स्क्रीन  साइज पर निर्भर करता है। क्योंकि स्क्रीन जितनी बड़ी होगी बैटरी उतनी ही अधिक खर्च होगी।  

2000 एमएएच की बैटरी अच्छी मानी जाती है। स्मार्ट फोन्स के हर फीचर्स पर बेहतरीन काम किया  है, लेकिन कंपनियां बैटरी पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। अगर 16-20 घंटे तक का बैटरी बैकअप  देने वाला स्मार्टफोन खरीदते हैं तो यह आपके लिए बढ़िया हो सकता है।
अगले पन्ने पर, स्क्रीन का मजा...
 

4 इंच से लेकर 5 इंच तक की स्क्रीन वाला स्मार्टफोन बेस्ट माना जाता है। ऐसे स्मार्टफोन गेम  खेलने या फिर मूवी देखने के लिए अच्छे होते हैं। यदि आप 5 इंच से बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट फोन  लेते हैं तो उसे एक साथ से चलाने में परेशानी आएगी।

ऐसे स्मार्ट फोन काफी भारी भी होते हैं। 4  या 4.5 इंच का स्मार्टफोन काफी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा आजकल बाजार में डस्टप्रूफ  और वॉटरप्रूफ स्क्रीन्स वाले फोन भी मौजूद हैं।  स्मार्ट फोन का डिस्प्ले भी महत्वपूर्ण होता है। किसी भी स्मार्टफोन का डिस्प्ले को जांचने की करने  का सबसे आसान तरीका उसे डिफरेंट एंगल से देखें। यानि डिस्पले के कलर को चेंज करते हुए उसकी  विजिबिलिटी कंडीशन को चेक करना चाहिए।
 
यदि 5 इंच से बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन यानी फेबलेट ले रहे हों उसका डिस्पले फुल एचडी  (1080पिक्सल)  होना चाहिए। यदि 5 इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन ले रहे हैं तो उसका डिस्प्ले एचडी (720 पिक्सल)  होना चाहिए। डब्लूवीजीए (800&480पिक्सल) डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को  इगनोर किया जा सकता है। अमोलेड और आईपीएस तकनीक वाला डिस्प्ले को बहुत अच्छा माना  जाता है। आजकल बाजार में गौरिल्ला ग्लास स्क्रीन भी मौजूद हैं। 
अगले पन्ने पर, कितनी हो मेमोरी.... 
 

अब वो दिन लद गए जब कैमरे से ही फोटोग्राफी के शौक पूरा होता था। अब स्मार्ट फोन ने स्टील   कैमरे की अहमियत को खत्म कर दिया है। अब तो स्मार्ट फोन होने से हर व्यक्ति की जैब में कैमरा  आ गया है। मेगापिक्सल से फोटो की क्वालिटी रहती है। अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो 
आपके लिए 5 से 8  मेगापिक्सल वाला रीयर कैमरे वाला स्मार्टफोन बेहतरीन साबित हो सकता है।  इसके आजकल बाजार में एलईडी फ्लैश वाले स्मार्ट फोन मौजूद हैं। सेल्फी का शौक भी लोगों में खूब  है, इसलिए जरूरी है कि स्मार्ट फोन का फ्रंट कैमरा भी बेहतरीन क्वालिटी वाला हो।  
अगले पन्ने पर, कैसा हो प्रोसेसर...
 

प्रोसेसर से स्मार्ट फोन स्मूथली वर्क करता है। बाजार में अभी ड्‍यूलकोर, क्वॉडकोर और ऑक्टाकोर  प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन मिलते हैं।

ऑक्टोकोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन काफी तेज होता है। इसके  अलावा प्रोसेसर का कार्य करना उसके ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी निर्भर रहता है। ऐसे में स्मार्ट फोन  खरीदते समय प्रोसेसर के साथ उसके ऑपरेटिंग सिस्ट का भी ध्यान रखें।
 अगले पन्ने पर, रैम पॉवरफुल होना जरूरी...
 

बाजार में अभी 1जीबी से लेकर 4 जीबी तक की रैम वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं। 2जीबी रैम वाला  हैंडसेट काफी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा स्मार्ट फोन खरीदते समय ब्रांड का भी ध्यान रखें।  

उसके सर्विस सेंटर और कस्टमर सर्विस के बारे में भी पता लगा लें क्योंकि कई बार स्मार्ट फोन  खरीदने के बाद उसमें कोई गड़बड़ी होने पर परेशान होना पड़ता है। आसपास सर्विस सेंटर होने से  आप फोन में किसी तकनीकी खराबी को आसानी से दूर करवा सकेंगे। अच्छे ब्रांड का फोन लेने से  यदि आप उसे रिसेल करते हैं तो आपको अच्छी कीमत मिल सकती है।