शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. Mobile smart phone discharge
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (16:48 IST)

स्मार्ट फोन की बैटरी की सुरक्षा के लिए इस बात का रखें विशेष ध्यान

स्मार्ट फोन की बैटरी की सुरक्षा के लिए इस बात का रखें विशेष ध्यान - Mobile smart phone discharge
अक्सर लोग अपने स्मार्ट फोन की बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज होने पर चार्ज करते हैं या फिर अपनी मोबाइल की बैटरी को पूरी  सौ प्रतिशत चार्ज करते हैं। अब मोबाइल की बैटरी की सुरक्षा के लिए ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। स्मार्टफोन लिथियम-आयन बैटरी या फिर लिथियम-पॉलिमर बैटरी होती है। 
 
बैटरी की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि मोबाइल की बैटरी को 90 प्रतिशत तक चार्ज किया जाए। दिनभर मोबाइल चलाने के बाद बैटरी 20 प्रतिशत तक पहुंच जाती है तो उसे तुरंत चार्ज कर दें। इससे आपके मोबाइल की बैटरी कभी भी खराब नहीं होगी। अब कई फ्लैगशिप मोबाइल में अब रिमूवेबल बैटरी नहीं आ रही है।
 
बैटरी के बार-बार खराब होने की शिकायतों के चलते कंपनियों ने रिमूव होने वाली बैटरी की परेशानी को ही खत्म कर दिया है। इसलिए अगर आपके मोबाइल की बैटरी की लाइफ को आपको बढ़ाना है तो उसे 100 प्रतिशत चार्ज न करें और पूरी तरह से डिस्चार्ज होने के बाद चार्ज न करें और इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि चार्ज करते समय अपने स्मार्ट फोन से बात न करें।
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार लुढ़के