• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Tristan Stubbs saved five runs which lead Delhi Capitals to a victory by 4 runs
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (15:31 IST)

IPL 2024 DC vs GT: स्टब्स ने छलांग लगाकर बचाए 5 रन और 4 रनों से जीती दिल्ली

GT vs DC
IPL 2024 DC vs GT ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया।हालांकि इस करीबी जीत में दिल्ली कैपिटल्स के ट्रिस्टन स्टब्स का योगदान है।
जिन्होंने एक लंबी कुलाच मारकर छक्का रोका। नहीं तो यह मैच गुजरात टाइटंस के गिरफ्त में होता। दिल्ली की फील्डिंग वैसे भी सवालों के घेर मेें रही क्योंकि अक्षर पटेल ने साईं सुदर्शन का आसान कैच छोड़ा और नोर्तजे ने आसान सा चौका छोड़ा।

225 रनों के लक्ष्य का पीछ करते हुए गुजरात ने आखिरी गेंद तक संघर्ष दिखाया। राशिद खान आखिर गेंद पर छक्का लगाने से चुके और दिल्ली को चार रन से जीत हासिल हुई। दिल्ली यह नौ मैचों में चौथी जीत है। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने गुजरात के लिए तेजी से रन बनाने का प्रयास किया। इसी दौरान एनरिक नॉर्टिज दूसरे ओवर में गिल (6) रन को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद साहा ने साई सुदर्शन के दूसरे विकेट के लिये 82 रन जोड़े।

साहा को कुलदीप ने आउट किया। साहा ने 25 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए 39 रन बनाये। 11वें ओवर में अमतउल्लाह उमरजई (1) रन पर आउट हुये। उसके बाद डेविड मिलर ने कमान संभाली। साई सुदर्शन ने 39 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुये सर्वाधिक 65 रन बनाये। वहीं मिलर ने 23 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 55 रनों की अहम पारी खेली। शाहरुख खान (8), राहुल तेवतिया (4), साई किशोर (13) रन बनाकर आउट हुये। राशिद खान 11 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
गुजरात की टीम निधारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 220 रन ही बना सकी और मुकाबला चार से हार गई। गुजरात की नौ मैचों में यह पांचवी हार है।दिल्ली की ओर से रसिख सलाम ने तीन विकेट लिये। कुलदीप यादव को दो विकेट मिले। एनरिक नॉर्टिज, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
NZvsPAK T20 Series में लगा पाक को झटका, मोहम्मद रिजवान हुए बाहर