सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Rizwan ruled out from the remainder of NZ vs Pak T20I series
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (16:04 IST)

NZvsPAK T20 Series में लगा पाक को झटका, मोहम्मद रिजवान हुए बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी T20I श्रृंखला से हुये बाहर

Pakistan
चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने एक बयान में कहा है कि उन्‍हें दोनों की रेडियोलॉजी रिपोर्ट्स मिली हैं और दोनों को टी-20 श्रृंखला से बाहर करने का फैसला किया गया है।

रिजवान को तीसरे टी-20 मैच में बल्‍लेबाजी करते समय मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। पीसीबी की ओर से कहा गया है कि उनके सप्‍ताह से 10 दिन तक मैदान के बाहर रहने की उम्‍मीद है वहीं नियाजी को उस मैच में किसी तरह की तकलीफ में नहीं देखा गया था, लेकिन पता चला है कि उनकी भी मांसपेशियों में खिंचाव है और इस कारण उन्‍हें सीरीज से बाहर कर दिया है।

इस जोड़ी के अलावा आजम खान पहले ही चोट के कारण अनुपलब्‍ध है। वहीं इस वर्ष की शुरुआत में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में पदार्पण करने वाले हसीबुल्‍लाह को आजम के कवर के तौर पर बुलाया गया है, इसके अलावा किसी बदलाव की घोषणा नहीं की गई है।उल्लेखनीय है कि दूसरे मैच में हारने के बाद न्‍यूजीलैंड ने तीसरे मैच में वापसी करते हुए श्रृंखला को 1-1 की बराबरी पर ला दिया, आखिरी दो मैच लाहौर में खेले जायेंगे।

 रिजवान का आयरलैंड, इंग्लैंड दौरे पर जाना संदिग्ध

पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का मई में आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाना संदिग्ध है क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला में भी वे फिटनेस कारणों से बाहर रहे ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा कि रिजवान और युवा बल्लेबाज इरफान खान नियाजी को फिटनेस कारणों से न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी दो मैचों के लिये नहीं चुना गया है ।

पीसीबी ने कहा कि बोर्ड की मेडिकल पैनल ने स्कैन रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें बाकी दो मैचों से बाहर रखने का फैसला किया । रिजवान को रावलपिंडी में तीसरे टी20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी । इसके बाद से वह खेल नहीं सके । वहीं इस श्रृंखला में पदार्पण करने वाले इरफान ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं ।
ये भी पढ़ें
डी गुकेश ने अपने विशी सर, विश्वनाथन आनंद को दिया जीत का श्रेय