गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आखिर में हेडन के पास ही रही 'ऑरेंज कैप'

आखिर में हेडन के पास ही रही ''ऑरेंज कैप'' -
ND
एडम गिलक्रिस्ट के फाइनल में बिना खाता खोले पैवेलियन लौटने के साथ ही उनके हमवतन ऑस्ट्रेलियाई और चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में 'ऑरेंज कैप' के विजेता बन गए।

हेडन ने 12 मैच में 52.00 की औसत से 572 रन बनाए। डेक्कन चार्जर्स के कप्तान गिलक्रिस्ट को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 78 रन की दरकार थी लेकिन आखिर में यह विकेटकीपर बल्लेबाज 16 मैच में 495 रन ही अपने नाम पर 'ऑरेंज कैप' दर्ज करवा पाया।

हेडन का 'ऑरेंज कैप' विजेता बनना पिछले साल की उपविजेता चेन्नई की टीम के लिए यह आखिर में अच्छी खबर रही। चेन्नई की टीम इस बार सेमीफाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई थी। आईपीएल टू में 'ऑरेंज कैप' केवल तीन बल्लेबाजों के पास ही रही।

हेडन के अलावा बीच में थोड़े समय के लिए राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर ने भी इस पर कब्जा जमाया था लेकिन बाद में बाएँ हाथ का यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इतने आगे निकल गया कि उस तक कोई नहीं पहुँच पाया।

दिलचस्प संयोग है कि पिछले साल 'ऑरेंज कैप' का विजेता एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई शॉन मार्श बने थे। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले मार्श भी हेडन की तरह बाएँ हाथ के बल्लेबाज हैं और राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने और चोटिल होने के कारण इस बार आईपीएल में नहीं खेल पाए थे।