शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Shikhar Dhawan plays a captains knock to rescue his team against Hyderabad
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अप्रैल 2023 (22:44 IST)

99* रन बनाकर हैदराबाद से अकेले लड़े शिखर धवन, पूरी टीम बना सकी 38 रन

99* रन बनाकर हैदराबाद से अकेले लड़े शिखर धवन, पूरी टीम बना सकी 38 रन - Shikhar Dhawan plays a captains knock to rescue his team against Hyderabad
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी करते वक्त अकेले ही किला लड़ा दिया। वह सिर्फ 1 रन से शतक चूक गए लेकिन अपनी 99 रनों की पारी में उन्होंने 66 गेंदो में 12 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके अलावा पूरी टीम महज 38 रन बना पाई क्योंकि 6 रन अतिरिक्त थे। उनकी कप्तानी पारी की ट्विटर पर खासी वाहवाही हुई।

ये भी पढ़ें
किसान परिवार से आने वाले रिंकू सिंह हुए भावुक, 'हर छक्का उसे समर्पित जिसने मदद की'