• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. Lokesh Rahul likes to bat in openings in T20
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (19:22 IST)

टी20 में Lokesh Rahul को क्यों पसंद है ओपनिंग में बल्लेबाजी करना?

टी20 में Lokesh Rahul को क्यों पसंद है ओपनिंग में बल्लेबाजी करना? - Lokesh Rahul likes to bat in openings in T20
दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) का कहना है कि उन्हें ओपनिंग बल्लेबाजी करना पसंद है और वह इस स्थान पर बल्लेबाजी कर अच्छा महसूस करते हैं। इसकी वजह यह है कि मैंने टी-20 में कुल 1461 रन में से 1022 रन ओपनिंग करते हुए बनाए हैं। 
 
राहुल ने आईपीएल (IPL) के पिछले सत्र में उन्होंने 14 मुकाबलों में 593 रन बनाए थे। आईपीएल का 13वां सत्र 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। राहुल का मानना है कि ओपनिंग करने से उन्हें पूरे 20 ओवर खेलने का मौका मिलता है, जिसका बेहतर प्रभाव पड़ता है।
 
राहुल ने आईपीएल की वेबसाइट पर वीडियो रिलीज कर कहा, सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी मैं शुरुआत से करता आया हूं और इस स्थान पर बल्लेबाजी करने से मुझे बेहतर महसूस होता है। इससे मुझे पूरे 20 ओवर खेलने का मौका मिलता है, जिसका मेरी बल्लेबाजी पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।
 
उन्होंने कहा, मैंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए दो अच्छे सत्र बिताए हैं और मैं उम्मीद करुंगा कि आगे भी अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दूं।
ये भी पढ़ें
वसीम जाफर को मौका गंवाने का मलाल, शिखर धवन के थे बिलकुल करीब