IPL 2019 : क्विंटन डिकॉक बोले, हार्दिक को दूसरे छोर से मदद नहीं मिलना भारी पड़ा
कोलकाता। मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में हार्दिक पंड्या को दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलने के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई के सामने 233 रनों का लक्ष्य था, लेकिन हार्दिक की 34 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी के बावजूद उसे 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
डिकॉक ने मैच के बाद कहा कि जब हार्दिक और कीरेन (पोलार्ड) बल्लेबाजी के लिए उतरे तो अच्छा होता कि हमारे कुछ कम विकेट गिरे होते, लेकिन दुर्भाग्य से आज ऐसा नहीं हुआ। शुरू में विकेटों का पतन हो गया तथा हार्दिक को दूसरे छोर से मदद नहीं मिलने से हमारे लिए मुश्किल बढ़ी। दक्षिण अफ्रीका के इस क्रिकेटर ने कहा कि उपमहाद्वीप के बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेटों पर इस प्रारूप में गेंदबाजों के पास कम मौके होते हैं।
डिकॉक ने कहा कि भारत में आमतौर पर मैदान छोटे होते हैं जबकि विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल होते हैं। ऑस्ट्रेलिया में मैदान बड़े होते हैं तो दक्षिण अफ्रीका में गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिलती है। यहां विकेट बल्लेबाजों के अधिक अनुकूल होते हैं। गेंदबाज हमेशा दबाव में रहते हैं। (वार्ता)