कॉफी विद करण शो में किए गए कमेंट्स के लिए हार्दिक पंड्या ने मांगी माफी
पिछले दिनों करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या नजर आए थे। उनके साथ मौजूद थे केएल राहुल। इस शो में दोनों क्रिकेटर्स कुछ ज्यादा ही जोश में आ गए थे और उन्होंने कुछ ऐसे कमेंट्स कर डाले कि लोग नाराज हो गए। यह बात आखिरकार हार्दिक के कानों तक भी पहुंची और उन्होंने अपने कमेंट्स के लिए माफी मांगी है।
हार्दिक ने ट्वीट किया है कि शो के मूड को देखते हुए मैं कुछ ज्यादा ही बहक गया था। मेरे द्वारा शो में किए गए कमेंट्स से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना या किसी का अनादर करना नहीं था।
संभव है कि हार्दिक अपने कमेंट्स पर लोगों द्वारा किए गए ट्रोल से हैरान और परेशान हो गए हों। बात ज्यादा बढ़े इसके पहले ही उन्होंने माफी मांग कर बात को खत्म करना उचित समझा।
विराट को सचिन से बताया था बेहतर
करण जौहर ने जब पूछा था कि सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली में से कौन बेहतर है तो हार्दिक ने विराट कोहली का नाम लिया था। इस पर सचिन के फैंस भड़क गए थे और उन्होंने हार्दिक को खरी-खोटी सुनाई थी।
सेक्स लाइफ भी की थी डिस्कस
सेक्स लाइफ के बारे में भी हार्दिक ने चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि जब पहली बार वे सेक्स कर के आए थे तब उन्होंने घर पहुंच कर अपने माता-पिता से कहा था कि वे करके आए हैं। यह जवाब सुन कर करण जौहर दंग रह गए थे। कई लोगों ने इसे महिलाओं के लिए अपमानजनक बताया था। बीसीसीआई में भी इसको लेकर नाराजगी जाहिर की गई।